Chhattigarh Politics News: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे राजनीतिक (Political) हलचल भी तेज होने लगी है. कई बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब कार्यकर्ता भी अपने पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में 40 कांग्रेस (Congress)के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़, बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है.
दरअसल सोमवार को बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के 40 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है. कांग्रेस छोड़कर आये सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर. बीजेपी में प्रवेश दिलाया है. इस दौरान बीजेपी में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बड़ी उम्मीद से वे कांग्रेस में प्रवेश किए थे. जिसमें से कुछ लोग कांग्रेस के कोर कमेटी में भी शामिल थे. लेकिन उनका कहना था कि अब उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी. इसलिए वे सभी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए कार्य किए गए हैं. उनके कार्यों से प्रभावित होकर इन नौजवान साथियों ने आज बीजेपी में प्रवेश किया है. इन कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया कि जिस सोच के साथ इन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया था वह केवल बातें थी. पांडेय ने कहा कि हुडको से खुर्सीपार स्थानांतरित किया हुआ इंडोर स्टेडियम भी शुरू नहीं हो पाया. सेक्टर 7 में स्टेडियम बनने से पहले ही गिर गया. यहां के युवा आज नशा और अवैध कारोबार की गिरफ्त में हैं. कांग्रेस की सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं
प्रेमप्रकाश पांडेय ने दावा करते हुवे कहा कि आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न वार्डों से लोग बीजेपी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों का बीजेपी के पक्ष में माहौल है. आगे प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि दो तरह के युवा साथी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. एक जो कांग्रेस के कोर कमेटी में शामिल थे, वे बीजेपी में शामिल हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव है कि अब दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जिसका उदाहरण -महाराष्ट्र के एनसीपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव अब लघु भारत सहित पूरे भारत में भी दिखना शुरू हो गया है. जो कि गुरु पूर्णिमा से इसकी शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh Crime: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ली हत्या की जिम्मेदारी