Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं. इसमें बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की जिस तरह से प्रदेश में सक्रियता बढ़ी है. उससे कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती बढ़ सकती है.


देखा जाए तो राज्य के इतिहास में केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर रही है. हालाकि 2018 में जोगी कांग्रेस ने 5 सीटें जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, लेकिन इस साल चुनावी मैदान बड़ा होने जा रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी छत्तसीगढ़ में अपने संगठन को मजबूत कर रही है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि 6 लाख सदस्य पार्टी से जुड़े हैं. इसके साथ नई कार्यकारिणी में प्रदेश के 900 लोगों को जगह दी गई है.


चुनाव लड़ने के मूड में AAP
एक महीने पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के सीएम छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर बताई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के मूड़ में है. छत्तीसगढ़ में पार्टी के पुर्नगठन को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि प्रदेश की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया है. इसके लगभग 900 से अधिक नए नियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है. साथ ही उन्होंने कहा "पूरे राज्य में आम आमदी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.  हमें छत्तीसगढ़ जनता पर पूरा विश्वास है. दिल्ली और पंजाब में भी जनता ने AAP पर विश्वास जताया."


पार्टी के अभियान को लेकर झा ने कहा कि अभी पार्टी के सदस्यता महाअभियान में छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर लोग जुड़े हैं. बड़ी संख्या में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की है. महिलाओं और बुजुर्गों ने भी सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने दावा किया है की छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के 6 लाख सदस्य हो चुके हैं. 


इन लोगों को मिली नई कार्यकारिणी में जिम्मेदारी
बता दें कि नई कार्यकारिणी में आंकाक्षा सिंह, गोपाल साहू और आंनद प्रकाश मिरी को सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. सूरज उपाध्याय को स्टेट स्पोकपर्सन नियुक्त किया गया है. युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर को बनाया गया है. महिला मोर्चा की जिम्मेदारी चंद्रमणि वर्मा सौंपी गई है. उन्हें पार्टी ने महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश में सोशल मीडिया विंग की जिम्मेदारी संजय गावेल मिली है. संजय गावेल स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज बनें हैं. एसटी विंग बंसत कुजूर, एससी विंग धर्मदास भार्गव और ओबीसी विंग की जिम्मेदारी कमल कांत साहू मिली है.


AAP की एंट्री से क्या बदल जाएगा चुनावी समीकरण
वहीं छत्तीसगढ़ में आदमी पार्टी के एंट्री पर राजनीतक पंडितों का कहना है कि राज्य में सबसे मजबूत पार्टी कांग्रेस है. इसके बाद बीजेपी, जेसीसी जे और बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा में सदस्य है. आम आदमी पार्टी लगातार रैली कर रही है और सदस्यता अभियान चला रही है. इससे पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है, लेकिन चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. 


हालाकिं गुजरात की तरह आम आदमी पार्टी यहां भी कुछ सीटों पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन ये भी ध्यान रखना होगा कि 2018 में भी आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी पर वोट 1 फिसदी से भी कम रहा था. 


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का फैसला, बीजेपी सरकार की इस योजना का नाम बदला