Chhattisgarh Election 2023: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 उमीदवारों के नामों का किया एलान, जानिए- किसको कहां से मिला टिकट
Chhattisgarh Election 2023: आप अपनी पहली सूची में 10, दूसरी में 12 और तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. पार्टी की तरफ से अब तक 45 सीटों पर उमीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची में 12 उमीदवारों के नामों का एलान किया है.
आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची में रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि को उमीदवार बनाया है. आरंग से परमानंद जांगड़े को मौदान में उतारा है. बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी चुनावी ताल ठोकते नजर आंएंगे. रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया को पार्टी का उमीदवार बनाया गया है. खल्लारी से नीलम ध्रुव को पार्टी ने मौका दिया है. बलौदा बाजार से संतोष यदु को टिकट दिया गया है. सीतापुर से मुन्ना टोप्पो को टिकट दिया गया है.
तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का था एलान
लुंडरा सीट से अलेक्जेंडर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जशपुर से प्रकाश टोप्पो को उमीदवार बनाया गया है. वहीं है. जांजगीर-चाम्पा से परमेश्वर प्रसाद पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में होंगे. पाली-तनखर सोबाराम सिंह को पार्टी ने अपना उमीदवार बनाया है. समरी सीट से देव गणेश टेकाम को टिकट दिया गया है. वहीं इससे पहले आप अपनी पहली सूची में 10, दूसरी में 12 और तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है.
AAP कर चुकी है 45 उमीदवारों की घोषणा
पार्टी की तरफ से अब तक 45 सीटों पर उमीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. बता दें रविवार को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी की. इसमें उसने सात उमीदवारों के नामों का एलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. वहीं बीजेपी की ओर से अब-तक 87 सीटों पर उमीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है. हालांकि पार्टी ने अभी तीन सीटों पर अपने उमीदवार नहीं उतारे हैं.