Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी दखल दे दी है. आगामी विधानसभा चुनाव में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी पुरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. यही नहीं पार्टी के नेता जीत का दावा भी ठोक रहे है. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) दोनों इस साल दो बार से ज्यादा छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं.
इसके साथ ही आप पार्टी ने छत्तीसगढ़वासियों के लिए घोषणा पत्र जारी किया है, जिसका नाम गारंटी पत्र नाम दिया गया है. इसी क्रम में प्रदेश के उत्तरी इलाके सरगुजा (Surguja) जिले में आम आदमी पार्टी ने अपनी जमीन तलाशने के लिए सीतापुर विधानसभा में सैकड़ों की संख्या मे हुंकार रैली निकालकर बदलाव यात्रा की. दरअसल, कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में आम आदमी पार्टी अपनी मजबूती दिखाने के लिए और विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच जा रही है.
सीतापुर में रैली निकाली
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सीतापुर में सैकड़ों की संख्या में रैली निकाली. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घोषणा और किए गए वादों को गिनाते हुए लोगों को घर-घर पंपलेट बांटे गए. आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है. यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल बनाएंगे. इसके अलावा सीतापुर विधानसभा में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है और लोग भी इस पार्टी से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी युवा विंग के साथ लोग जुड़ रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सीतापुर विधानसभा से अपने प्रत्याशी का जल्द ऐलान उसको जीत दिलाने का दावा भी किया है. गौरतलब है कि सीतापुर विधानसभा से प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत विधायक है. यहां से वे चौथी बार विधायक चुने गए हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी-कांग्रेस के बाद तीसरी आम आदमी पार्टी क्या कमाल दिखा पाती है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सात लाख गरीबों को मिलेगा आवास, भूपेश बघेल सरकार का बड़ा फैसला