AAP Candidates List: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उमीदवारों के नामों का एलान
Chhattisgarh Election 2023: आप ओर से अपनी इस तीसरी सूची में उन इलाकों में फोकस किया गया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है. साथ ही पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में बस्तर को भी साधने का प्रयास किया है.
Chhattisgarh AAP Canidates List: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात सात तारीख को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उमीदवारों के नामों को एलान किया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की छत्तीसगढ़ में रैलियां भी हुई हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है.
आम आदमी पार्टी ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। pic.twitter.com/r8AQEbUfAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
ये हैं 11 उमीदवार
- बैकुंठपुर विधानसभा से डॉ. आकाश जशवाल
- कटघोरा सो चंद्रकांत डिकसेना होंगे उमीदवार
- लोरमी विधानसभा से मनभजन टंडन उमीदवार
- मुंगेली से दीपक पात्रे को मिला टिकट
- जैजैपुर से दुर्गालाल केवट उमीदवार
- कसडोल से लेखराम साहू उमीदवार
- गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा उमीदवार
- दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा उमीदवार
- पंडरिया से चमेली कुर्रे उमीदवार
- बस्तर से जगमोहन बघेल उमीदवार
- जगदलपुर से नरेंद्र भवानी उमीदवार
कांग्रेस ने अभी तक जारी नहीं की है सूची
आम आदमी पार्टी की ओर से अपनी इस तीसरी सूची में उन इलाकों में फोकस किया गया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी इस तीसरी लिस्ट में बस्तर को भी साधने का प्रयास किया है. बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी भी अपने उमीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है.