Chhattisgarh Election 2023: आचार संहिता लगने के बाद से एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त
Chhattisgarh Election 2023 News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसीज धन-वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी रही है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने और राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर 23 अक्टूबर तक में 30 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपये की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिसमें आठ करोड़ 13 लाख 43 हजार रुपये की नगद राशि शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 23 अक्टूबर तक 21 हजार 838 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 66 लाख 43 हजार 444 रुपये है. साथ ही 2731 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ 16 लाख 66 हजार 577 रुपये है.
14 करोड़ से अधिक जेवरात जप्त
एजेंसियों ने सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 25 लाख 14 हजार रुपये कीमत के 158 किलोग्राम से अधिक के कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए हैं. इसके अतिरिक्त पांच करोड़ 30 लाख 64 हजार 561 रुपये की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं
जांच की कार्रवाई लगातार जारी
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसीज धन-वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है. बता दें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सात नवंबर को प्रदेश की 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की 70 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वहीं प्रदेश के चुनावी नतीजों का एलान तीन दिसंबर को होगा.