Chhattisgarh Assembly Elections 2023: प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बड़े नेताओं का सरगुजा संभाग दौरा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक दिवसीय सरगुजा (Surguja) दौरे पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य नेट्टा डिसुजा (Netta dsouza) पहुंची हुई हैं. मीडिया से चर्चा करते हुए नेट्टा डिसुजा ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है. मैं उनके सदस्यों से मिलने आई हूं. उनसे बातचीत कर ग्राउंड की असलियत जानना और आगे किस तरीके से मजबूती के साथ लड़ना है इस पर चर्चाएं की जाएंगी.
वहीं कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य से बीजेपी द्वारा महिलाओं को ज्यादा टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा "बीजेपी महिला प्रत्याशियों और महिलाओं को लेकर सिर्फ मार्केटिंग करती है. बीजेपी ने महिलाओं की देश में क्या स्थिति कर रखी है. जहां महिलाओं के साथ देश में अत्याचार, महंगाई साथ ही अन्य बातें हैं. जिसकी वजह से नुकसान सिर्फ महिलाओं का हुआ है." साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा में बीजेपी महिला प्रत्याशी उतार देगी फिर भी महिलाओं का झुकाव कांग्रेस की तरफ होगा, क्योंकि कांग्रेस सरकार मौजूदा 5 सालों में बेहतर काम करके दिखाया है. नेट्टा डिसुजा ने आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने का दावा भी किया है.
नेट्टा डिसुजा ने कहा-कांग्रेस सभी को मौका देती है
नेट्टा डिसुजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को मौका देती है. पार्टी नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अधिकार दिया है. इस अधिकार के तहत सभी से मिल रहे हैं, बात कर रहे हैं. कांग्रेस दूसरे दलों जैसी नहीं है कि जिसने सोच लिया वही होता है. अब तक जहां-जहां दौरे हुए हैं वहां के उम्मीदवार, दावेदारों ने हमे आश्वासन दिया है कि दावेदारी करना उनका अधिकार है और वे उस अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी नेतृत्व जिनको भी मैदान में उतारेगी. वो उनके साथ रहकर काम करेंगे और उनको जिताने की जिम्मेदारी उनकी रहेगी. पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ के लोग खुशहाली की जिंदगी की ओर बढ़े हैं.