Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घिराव किया और मुख्यमंत्री के नाम बस्तर एसडीएम को ज्ञापन सौपा. कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बस्तर पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
अमित जोगी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को लेकर यह तीसरी बार प्रशासन को आवेदन सौंपा गया है, लगातार ग्रामीणों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है और बस्तर के स्थानीय कांग्रेसी विधायक जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं. यहां की जनता को नहीं किसी योजना का लाभ मिल पा रहा है और ना ही उनकी गरीबी दूर हो पा रही है. ऐसे में जनता पूरी तरह से बीजेपी और कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है.
आंचलिक दलों से हम गठबंधन करने को है तैयार
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है, हालांकि इस बार पहले जो गलती हुई थी वह गलती दोबारा नहीं करेगी. बीजेपी कांग्रेस के बाद अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी, लेकिन इससे पहले आंचलिक दलों से गठबंधन के लिए लगातार बात चल रही है, उन्होंने कहा कि बस्तर में भी सर्व आदिवासी समाज दो गुटों में बंट गया है. ऐसे में एक गुट ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
'तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी'
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम ने अपनी पार्टी के पंजीयन के लिए भी आवेदन कर दिया है. अमित जोगी ने कहा कि उनसे भी गठबंधन के लिए बात करेंगे, कोशिश की जाएगी की जितने भी आंचलिक दल हैं उन सभी से बात करेंगे. इसके अलावा बीजेपी -कांग्रेस से नाराज विधायकों से भी बात चल रही है. आने वाले समय में जरूर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस तरह से पिछले चुनाव में 14% वोट जनता कांग्रेस पार्टी को मिली थी, इस बार के चुनाव में गठबंधन के बाद जरूर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी.
जो वादा किया हु पूरा नहीं किया तो मुझे सूली में टांग देना
वही प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मैंने जनता से 10 वादे किए हैं, अगर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनती है तो किसानों के लिए बिजली फ्री, धान का समर्थन मूल्य 4 हजार रुपये, 5 लाख रुपये में सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान, और इसके अलावा अन्य जो भी वादे हैं उन्हें पूरा करने के लिए एफिडेविट बना कर दूंगा, अगर सरकार बनने के बाद यह सभी वायदे पूरा नहीं करता हूं तो बकायदा जनता मुझ पर मुकदमा चलाए, मुझे जेल भिजवा दे, और सूली पर लटका दे इसके लिए भी मैं तैयार हूं....इसके अलावा नगरनार में बने स्टील प्लांट को किसी भी कीमत पर निजीकरण करने नहीं दिए जाने की अमित जोगी ने कही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, जलजीवन सर्वेक्षण 2023 में नारायणपुर जिला चमका