Chhattisgarh Elections 2023: रमन सिंह के नामांकन में आज राजनंदगांव में गृह मंत्री अमित शाह, करेंगे जनसभा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रचार जोरों पर है. भाजपा ने अभी 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव की तारीख को ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा जिनमे नक्सली प्रभावित क्षेत्र शामिल है. आज देश के गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव जिला के चार विधानसभा के भाजपा प्रत्यासियों के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच रहे है.
राजनांदगांव जिले के चार भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल अमित शाह
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रचार जोरों पर है. भाजपा ने अभी 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा आज राजनांदगांव से करेगी. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री अमित एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित राजनांदगांव जिले के चार भाजपा प्रत्याशी सहित राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन से पहले बड़ी सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा द्वारा स्थानीय स्टेट हाई स्कूल मैदान में जोरो से तैयारी की जा रही है. यहां पर गृह मंत्री अमित शाह एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे लगभग 1 घंटे तक अमित शाह यहां पर शामिल हजारों कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित करेंगे. इस मंच पर राजनांदगांव जिले के चार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. जिनमे राजनांदगांव विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री व रमन सिंह शामिल होंगे. उसके बाद सभा स्थल से रैली के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चार विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.
नामांकन रैली में शामिल होंगे अमित शाह
पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह ने बताया कि आज गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव के नामांकन रैली में शामिल होंगे. लगभग 12 बजे गृहमंत्री अमित शाह स्टेट हाई स्कूल के मैदान में सभा में शामिल होंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस सभा में शामिल होंगे. आगे रमन सिंह ने कहा कि सभा ऐतिहासिक होगी यहां से राजनांदगांव जिले के चारों भाजपा विधानसभा प्रत्याशी अमित शाह के साथ नामाकन दाखिल करने जाएंगे.