Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, यह बड़ा अभिनेता पार्टी में होगा शामिल
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढी फ़िल्म के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा(Anuj Sharma) आज बीजेपी(BJP) में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर अब से कुछ देर बाद ही बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
Anuj Sharma: छत्तीसगढी फ़िल्म के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा(Anuj Sharma) आज बीजेपी(BJP) में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर अब से कुछ देर बाद ही बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें अनुज शर्मा का दामन थाम लेंगे. इसको लेकर बीजेपी के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में तैयारी की जा रही है. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस दौरान शामिल होंगे. क्योंकि बीजेपी ने दावा किया है की कई बड़े लोग आज बीजेपी में शामिल होने वाले है.
कुछ देर में बीजेपी कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी
दरअसल बीजेपी मीडिया विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित , जानी मानी हस्तियां सैकड़ों की संख्या में आज ( गुरुवार) दोपहर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी प्रवेश करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा(Vidhansabha Chunav) और लोकसभा चुनाव (Lok sabha election) की ध्यान में रखते हुए बड़े हस्तियों की बीजेपी में प्रवेश हो रहा है. इसके साथ अनुज शर्मा ने एबीपी न्यूज को बीजेपी में प्रवेश लेने की बात की पुष्टि की है.
कौन है सुपर स्टार अनुज शर्मा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुज शर्मा सबसे बड़े स्टार है. इनके फैंस सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देशभर में है. छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके है. 15 मई 1976 में अनुज शर्मा का जन्म बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में हुआ है. अनुज शर्मा ने कई बड़ी हिट फिल्में दिए है. इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड मिल चुके है. इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है.अनुज की फिल्मी दुनिया पहला कदम साल 2000 में हुआ था. पहली फिल्म मोर छैया भुइया फिल्म में पर्दे में आए थे. ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट थी. इसके बाद अनुज शर्मा की फिल्मी दुनिया में गाड़ी चल पड़ी एक के बाद एक ढेर सारी फिल्म किए.