Chhattisgarh News: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh Chirimiri Bharatpur) में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर शुक्रवार को गहमागहमी बनी रही. एमसीबी जिला झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) मनेंद्रगढ़ में आयोजित आम सभा में पहुंचे. मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता को गुमराह किया, बरगलाया और अपने किए वादों से मुकरे. यहां कहीं अवैद्य कारोबारों में बढ़ोतरी देखी गई तो कहीं जनता के ही पैसों का बंदरबांट हुआ.


अर्जुन मुंडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया नहीं गया. यहां आए इस जन सैलाब को देखते हुए जनता की मंशा का आंकलन लगाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि जनता इस विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का पूरा मन बना चुकी है और इस बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएगी.


मायके से लड़ रही हूं चुनाव- रेणुका सिंह
केंद्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने भी जनसभा को  संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''मेरा निर्णय अटल है और मैं अपने घर से चुनाव लड़ रही हूं, विधानसभा भरतपुर सोनहत मेरा मायका है और यहां की जनता मेरा अपना परिवार है, इन पांच सालों में मेरे परिवार के साथ मेरे लोगों के साथ दुराचार और अन्याय हुआ है, ऐसे में बीजेपी ने विधानसभा भरतपुर सोनहत की कमान मेरे हाथों सौंप दी है.''


जनता को बरगलाने में लगी रही छत्तीसगढ़ सरकार- रेणुका सिंह
रेणुका सिंह ने कहा, ''इस विधानसभा चुनाव मैं अपने ही घर से लड़ कर जीतते हुए अपने लोगों के अधिकारों को उन तक पहुंचाउंगी.'' रेणुका सिंह ने आरोप लगाया कि इन पांच वर्षों में मात्र भूमि पूजन कर जनता को बरगलाने का और उन्हें धोखे में रखा गया है. आने वाले चुनाव में जनता सरकार को आइना दिखाएगी.''


य़े भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में टिकट एलान के बाद नाराजगी दूर करने की कवायद, कांग्रेस-बीजेपी दोनों की बैठक