Chhattisgarh  Election 2023: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लापता घोषित कर दिया है. उन्होंने गुजरात की तरह ही छत्तीसगढ़ में माहौल बनाने की कोशिश करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की टक्कर बताया है. फ्री बिजली देकर अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का सरकार बनाने का दावा भी ठोक दिया है.


छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का चुनावी आगाज


दरअसल छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में बीजेपी,कांग्रेस के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी को भ्रष्टाचार पार्टी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने देश की ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को कहा है. इसके अलावा केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर फिर से केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया जैसे साधु संत को जेल में बंद करने का पाप लगेगा और हाय लगेगी.


मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले


अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया साधु आदमी हैं, सुबह 6 बजे सरकारी स्कूलों का दौरा करने जाते हैं. इतना संत महात्मा आदमी को जेल में डाल दिया. पाप लगेगा, हाय लगेगी. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य बीजेपी और कांग्रेस बना सकते हैं तो उनको वोट दे देंगे. केवल आम आदमी पार्टी आपके बच्चो को नौकरी दे सकती है. आपको रोजगार चाहिए तो हमें वोट देना अगर आपको नौटंकी चाहिए इनको वोट दे देना.


छत्तीसगढ़ में बीजेपी लापता 


इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया. केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की टक्कर का दावा किया है. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह आज कल दिखाई नही दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बीजेपी ने उनका पत्ता काट दिया है. किसी और  को सीएम बनाएंगे. पिछले 5 साल में बीजेपी नहीं दिखाई दी. छत्तीसगढ़ में गायब है. केजरीवाल ने कार्यकर्ता संवाद में ये भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को वोट दोगे तो वोट खराब हो जाएंगे. 


छत्तीसगढ़ में नेता बदले पार्टियां बदलीं लेकिन यहां के लोगों के हालात नहीं बदले


आपको बता दें कि रायपुर के जोरा ग्राउंड में आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद के नाम पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया है. खूबसूरत नदी पहाड़ और जंगल है, खदाने है जिसमें तरह तरह मिनरल्स निकलते हैं. लेकिन क्यों छत्तीसगढ़ में गरीबी है. इसके लिए यहां के नेता जिम्मेदार और यहां की पार्टी और नेता खराब हैं. 22 साल में 15 साल बीजेपी का शासन रहा 7 साल कांग्रेस का शासन रहा.  बीजेपी और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.


अडानी मामले में अरविंद केजरीवाल ने कहा ''हसदेव अरण्य के लिए बीजेपी और कांग्रेस की लार टपकती है. ये जंगल अदानी का नहीं छत्तीसगढ़ के लोगों का है. पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है बोलते हैं लेकिन उनका मुंहबोला भाई है अडानी. आप अपने बेटे से प्यार नहीं करते उतना मोदी जी अपने भाई से करते हैं. मोदी जी बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं तो बीजेपी का भी मुंहबोला भाई है.'' इसके बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आड़े हाथ लिया. 


अरविंद केजरीवाल ने पूछा-भूपेश बघेल कब बन गए अडानी के मुंहबोले भाई?


अरविंद केजरीवाल ने ''2018 में चुनाव हुआ तो राहुल गांधी ने वचन दिया कि अडानी को भगा देंगे. जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी पहले एक फेस अडानी के पास था अब दूसरा फेस भी अडानी को दे दिया. उन्होंने भूपेश बघेल से पूछा कि अडानी से आपकी रिश्तेदारी कब से हो गई. आपके मुहबोले भाई बन गए और मौका दिया तो दोनों पार्टी मिलकर पूरा वन बेच देंगे. हमारा इनसे कोई रिश्ता नहीं है. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लाओगे तो हम वापस कर देंगे. छत्तीसगढ़ में हर किस्म का माफिया है. हमें एक मौका दो सब माफिया खत्म कर देंगे.''


छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली का केजरीवाल का वादा


केजरीवाल ने पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा बिजली बनती है. लेकिन सबसे महंगी बिजली छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलती है. आप अपने घर में रोटी बनाओ और आप रोटी बाहर दे देते हो. हम बिजली छत्तीसगढ़ से खरीद देते हैं और दिल्ली में हम फ्री में देंगे. हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में फ्री में बिजली देंगे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Elections 2023: विधानसभा चुनाव में क्या होगी टीएस सिंह देव की भूमिका, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ही बयां किया सच, बढ़ाई सियासी हलचल