Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों के पद को लेकर लगातार फेर बदल जारी है, वहीं इस फेर बदल  में ऐसे नेताओं को खुश रखने की कोशिश की जारी है, जो आने वाले चुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले हैं. इसी कड़ी में बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु कद बढ़ाते हुए उन्हें प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन के पद पर नियुक्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले उन्हें कांग्रेस संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंगलवार (29 अगस्त) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी है, बताया जा रहा है कि मलकीत सिंह पीसीसी अध्यक्ष के काफी करीबी हैं और संगठन में भी अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं. इस वजह से उन्हें संगठन और कार्यालय प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार शाम 5 बजे मलकीत सिंह गैदु मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष के मौजूदगी में दिए गए नई जिम्मेदारी को लेकर शपथ लेंगे.


झीरम घाटी हमले में बाल-बाल बची थी जान
बस्तर के सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद लगातार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियो की फेर बदल जारी है, बस्तर के साथ-साथ अन्य जिलों के  कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी  में बदले गए हैं, साथ ही  हाल ही में प्रदेश महामंत्री के पद पर भी बस्तर के तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को जगह दी गई है, जिसमें कुछ दिन पहले ही मलकीत सिंह गैदु को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया था.  इसके बाद मंगलवार को पीसीसी अध्यक्ष ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रभारी महामंत्री और कार्यालय प्रशासन के पद पर नियुक्त किया है.


मलकीत सिंह ने आभार व्यक्त किया है
इस पद के मिलने के बाद मलकीत सिंह ने कहा कि उन्हें पीसीसी अध्यक्ष  ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इस पद का वे जरूर अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे. इस पद के लिए मलकीत सिंह ने दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया है. दरअसल मलकीत सिंह बस्तर में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे और 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी  नक्सली हमले में शामिल थे.


जगदलपुर विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं
हालांकि इस घटना में मलकीत सिंह  बाल बाल बचे, इसके बाद से कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद मलकीत सिंह को संगठन में बड़े पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. आखिरकार मंगलवार को उन्हें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रभारी महामंत्री संगठन और कार्यालय प्रशासन के पद पर नियुक्त कर दिया है.


मलकीत सिंह जगदलपुर विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं, हालांकि अब देखना होगा कि संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद उन्हें कांग्रेस पार्टी जगदलपुर विधानसभा सीट से टिकट देती है या नहीं, फिलहाल मलकीत सिंह का कहना है कि उनकी चुनावी तैयारी जोर शोर से चल रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नेलवाड़ में आज तक दूषित पानी पीने को मजबूर लोग, डायरिया के कहर से 3 ग्रामीणों की मौत, कई बीमार