Chhattisgarh Election: सोशल मीडिया पर चाचा-भतीजे में छिड़ी शायरान जंग, सीएम बघेल बोले-' Hello कहने वाले अब...'
Chhattisgarh Politics: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल, उनके भतीजे और बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल में एक्स पर सियासी जंग छिड़ी है. विजय बघेल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ के सबसे हॉट सीट पाटन विधानसभा से इस बार चाचा भतीजे का महामुकाबला होने वाला है. हालांकि इससे पहले ही चाचा भतीजा में एक्स (पहले एक्स) पर सियासी जंग छिड़ गई है. हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दुर्ग संसद विजय बघेल की, जिन्हें बीजेपी ने पाटन विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर दोनों नेताओं के बीच सियासी और शायराना पोस्ट हो रहे हैं.
दरअसल, 12 सितंबर को बीजेपी ने दंतेवाड़ा से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश में परिवर्तन यात्री की शुरुआत की है. इस पर पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार (13 सितंबर) को एक्स पर शायराना अंदाज में में प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर 2018 से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का रथ चलने का दावा किया है. इसके साथ छत्तीसगढ़िया वाद पर बीजेपी को निशाने पर लिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने भी शायराना अंदाज में ही सीएम पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिया सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
सीएम बघेल ने बीजेपी कसा तंज
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है. मोबाइल, टिफिन, कूकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है. नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है, कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है. बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से, हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'Hello' कहने वाले अब 'जय जोहार' कहने लगे, 'मफलर' वाले अब 'राजकीय गमछा' ओढ़ने लगे, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे, प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे. अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है, जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का.
सीएम बघेल के पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने सीएम बघेल के इस ट्वीट का जवाब बिल्कुल उसी अंदाज दिया है. विजय बघेल ने अपने ऑफिशियल हैंडल से लिखा कि छत्तीसगढ़ियों ने तब से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. जब से मां गंगा की झूठी कसम खा, शराबबंदी का वादा कर सीएम भूपेश बघेल ने जहरीली शराब की बोतल घर-घर पहुंचाया है. इसी तरह उन्होंने आगे लिखा है कि जबसे कांग्रेस ने प्रदेश को 'धर्मांतरण का गढ़' बनाया है. जब से प्रदेश में भूपेश बघेल ने युवाओं को 'सट्टा' खिलवाया है. जब से भूपेश ने युवाओं को सड़क पर 'निर्वस्त्र' कराया है. जब से अकबर और ढेबर ने 'भ्रष्टाचार' में नए कीर्तिमान बनाया है.
विजय बघेल ने लगातार पोस्ट किये गये संदेश में लिखा कि, जब से भूपेश ने गौ माता को विषाक्त भोजन खिला कर 'मरवाया' है. जब से गरीबों के चावल में घोटाला कर, इटली महतारी' को पैसा भिजवाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तब से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. जब से भूपेश ने 'जंगलराज' कायम कर छत्तीसगढ़ को 'अपराधगढ़' बनाया है. जब से नियमितीकरण का सपना दिखा कर, नौकरी से बर्खास्त करवाया है. जब से 'सुपर सीएम' ने छत्तीसगढ़ को चलाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तब से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है.
छत्तीसगढ़िया वाद कितना अहम?
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया वाद बहुत अहम है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़िया अंदाज का फायदा मिला था. जिसके बाद पिछले 5 साल से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़िया वाद को अपने साथ लेकर चल रहे हैं. अरपा पैरी के धार को राज्यगीत का बनाया, सभी जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाई जा रही है. सभी सरकारी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की जा रही है. इसे स्कूलों में बच्चों के प्रार्थना में शामिल किया गया है. इस लिए 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए छत्तीसगढ़िया वाद चुनौती बन गई है. अब बीजेपी भी अपने सारे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगा रही है. छत्तीसगढ़ी त्यौहार मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Teeja Pora 2023: छत्तीसगढ़ सीएम आवास में तीजा पोरा का जश्न, छत्तीसगढ़िया थीम पर तैयार हुआ उत्सव का माहौल