Chhattisgarh Election 2023: बस्तर में BJP इस बड़े आदिवासी चेहरे को कर रही लॉन्च, इस विधानसभा से चुनाव लड़ने की है तैयारी
Chhattisgarh Elections 2023: चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों ने VRS ले लिया है. वहीं कुछ महीने पहले से ही छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी के भी BJP प्रवेश करने को लेकर चर्चा जोरों पर थी.
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. और इसके लिए BJP- कांग्रेस के साथ सभी राजनैतिक दल तैयारी में जुट गई है. इस दौरान दोनों ही राजनीतिक दलों में लगातार प्रदेश के बड़े चेहरों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. हाल ही में राजधानी रायपुर में पद्मश्री अनुज शर्मा के BJP पार्टी में शामिल होने के बाद बुधवार को आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम भी BJP प्रवेश कर रहे हैं. इसके लिए नीलकंठ टेकाम ने कुछ दिन पहले ही सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समक्ष नीलकंठ टेकाम बीजेपी की सदस्यता लेंगे. कोंडागांव जिले के केशकाल में बुधवार को BJP की बड़ी आम सभा के बीच आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम BJP में प्रवेश करेंगे.
केशकाल विधानसभा से मिल सकता है टिकट
विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों ने VRS ले लिया है. वहीं कुछ महीने पहले से ही छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम के भी BJP प्रवेश करने को लेकर चर्चा जोरों पर थी. वहीं कुछ दिन पहले नीलकंठ टेकाम ने जैसे ही सरकारी नॉकरी से इस्तीफा दिया. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि नीलकंठ टेकाम अब विधानसभा चुनाव में अपने दावेदारी करने वाले हैं और इसके लिए कभी भी BJP प्रवेश कर सकते हैं. और आखिरकार 23 अगस्त बुधवार को नीलकंठ टेकाम BJP के तमाम दिग्गज नेताओं के समक्ष एक विशाल जनसभा में BJP में प्रवेश करने वाले हैं. चर्चा है कि नीलकंठ टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
BJP उन्हें केशकाल विधानसभा से टिकट दे सकती है. नीलकंठ टेकाम ने पहले ही VRS के लिए आवेदन भी दिया था. और अब यह स्पष्ट हो गया है कि ओपी चौधरी की तरह नीलकंठ टेकाम भी आईएएस की नॉकरी छोड़ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल नीलकंठ टेकाम कांकेर जिले के ही अंतागढ़ सरईपारा के रहने वाले हैं और उनकी स्कूली शिक्षा भी कांकेर से हुई है. क्षेत्र में अच्छी पहचान रखने और आदिवासी चेहरा होने की वजह से BJP लंबे समय से नीलकंठ टेकाम पर नजर बनाई रखी हुई थी और आखिरकार नीलकंठ टेकाम विधानसभा चुनाव लड़ने BJP में प्रवेश कर रहे हैं.
कौन है नीलकंठ टेकाम
आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम का जन्म कांकेर जिले के अंतागढ़ के सरईपारा में हुआ है. उनकी स्कूली शिक्षा भी कांकेर से हुई है और उन्होंने शासकीय महाविद्यालय से समाजशास्त्र से एमए किया है और यहां के वह छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यहीं से ही समाज सेवा को लेकर उनकी यात्रा शुरू हुई. सन 1989 में समाज शास्त्र स्नातकोत्तर के बाद केवल मात्र 7 दिनों के लिए 1991 में शिक्षक के रूप में चयनित हुए और वहीं कुछ ही दिनों के बाद अविभाजित मध्यप्रदेश में खंडवा महिला कॉलेज में प्रोफेसरी और कुछ ही सालों के बाद 1994 में मध्यप्रदेश पीएससी में टॉप सूची में शामिल हुए और बतौर डिप्टी कलेक्टर चयनित हुए. मध्यप्रदेश के धार जिले में एसडीएम के पद पर उनकी पोस्टिंग हुई. उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन के बाद मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ केडर ऐलाट होने पर रायपुर पहुंचे और उनकी तैनाती जगदलपुर एसडीएम के तौर पर हुई.
इसके साथ ही 2008 में उन्हें आईएएस अवार्ड मिला और वे बस्तर सँभाग के कोण्डागांव जिले में कलेक्टर बनाए गये. जब कोण्डागांव के कलेक्टर रहे तब उनके काम को नीति आयोग ने भी सराहा था और देश में पहले स्थान पर थे. छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में कई पदों में अपनी सेवाएं देने के बाद अब नीलकंठ टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रोफेसरी से कलेक्ट्री करने वाले नीलकंठ टेकाम आज BJP का दामन केशकाल के एक विशाल सभा में थामेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि एक प्रोफेसर और कलेक्टर रहे नीलकंठ टेकाम राजनीति में कितना सफल होते हैं.
आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने भी इस्तीफा देकर BJP में किया था प्रवेश
गौरतलब है कि इससे पहले 2005 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने भी विधानसभा चुनाव में इस्तीफा देकर खरसिया से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीत नहीं पाए. इसके बाद से वह राजनीति में सक्रिय रहे वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी देख रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि BJP उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है.