Chhattisgarh Assembly Elections 2023: देश के 4 राज्यों के साथ-साथ छ्त्तीसगढ़ में भी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी बीजेपी राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. आज (18 सितंबर) उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जशपुर, सरगुजा जिले के बाद संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए रवाना हुई. यात्रा रवाना होने से पहले परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नारायण चंदेल के साथ पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव भी मौजूद रहे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंदेल ने राज्य की कांग्रेस सरकार और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
 
नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी मंत्री के क्षेत्र में आदिवासियों भाइयों की जमीन में फर्जीवाड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग आदिवासी और किसानों से हमदर्दी की बात करते है. इस भूपेश सरकार के जमाने में कमीशन और करप्शन का खेल पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है. विकास का काम पूरे तरीके से ठप है. छत्तीसगढ़ में विकास पूरे तरीके से ठहर गया है. इन सभी विषयों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमने परिवर्तन यात्रा निकाली है. उन्होंने आगे कहा कि हम भूपेश सरकार के असली चेहरे को उजागर करना चाहते है. नारायण चंदेल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय है, यहां के विधायक टीएस सिंहदेव मंत्री भी हैं, लेकिन इस क्षेत्र के 16 लाख गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि अगर इस प्रदेश में 16 लाख गरीबों को मकान नहीं मिल पा रहा है, तो इसके लिए आप दोषी है. 


विधायक, मंत्री पर कमीशन का आरोप
चंदेल ने बताया कि पूरे सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जहां कांग्रेस के विधायक है. कांग्रेस के सभी विधायक सिर्फ कमीशन और करप्शन के खेल में व्यस्त है. कोई अवैध रूप से रेत का कारोबार कर रहा है. कोई अवैध रूप से खदान चला रहा है. बलरामपुर के विधायक का ये हाल है कि ड्यूटी में बैंक के कर्मचारी के ऊपर हाथ छोड़ते है. क्या जनता ने इसलिए उन्हें विधायक बनाया है. जनता ने अगर विधायक बनाया है तो क्षेत्र का विकास करने के लिए बनाया है. जनता के दुख दर्द को बांटने के लिए बनाया है. चंदेल ने आरोप लगाया कि अम्बिकापुर के जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हालत खराब है. जबकि स्वास्थ्य मंत्री, यहां के लोकल विधायक हैं. लेकिन यहां का अस्पताल खुद बीमार है. ये रवैया यहां के जनप्रतिनिधि का है. इन सभी बातों को हम परिवर्तन यात्रा के माध्यम से एक अलख जगाने के लिए निकले है. 


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh: 'छत्तीसगढ़ की जनता डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार', अंबिकापुर में बोले यूपी के डिप्टी सीएम