Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी आलाकमान पूरी तरह पशोपेश है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे बड़े नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (12 सितंबर)  को दंतेवाड़ा से बीजेपी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. प्रदेश में बेहतर चुनावी नतीजों के लिए बीजेपी आलाकमान प्रदेश के दूसरे बड़े नेताओं के साथ रणनीति तैयार करने में जुटा है. गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने बीते मंगलावर की रात पार्टी आलाकमान द्वार नियुक्त नेताओं छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, बीएल संतोष, मनसुख मंडाविया और ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा पार्टी के कई सीनियर नेताओं के साथ बैठक की.


इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पार्टी की रणनीति, भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के साथ कैंडिडेट के नामों को लेकर चर्चा हुई.  प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 21 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव के लगभग तीन महीने पहले ही उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. इस बैठक के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी में ने 17 सितंबर को 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था, जिसमें प्रदेश की सबसे वीआईपी सीटों में शुमार पाटन सीट पर भी उम्मीदवार के नाम एलान हो चुका है. 


जल्द जारी हो सकती है बीजेपी दूसरी लिस्ट


पाटन सीट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पारंपरिक सीट मानी जाती है, इस बार बीजेपी ने उनके सांसद भतीजे विजय बघेल को यहां से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी अन्य सीटों पर उम्मीदवार के चुनाव के लिए बहुत सावधानी बरत रही है. इसके लिए पार्टी के सीनियर नेता फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिस्ट का इंतजार कर रही थी. हालांकि जिस तरह से कल गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक हुई, उससे अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नामों लिस्ट जल्द जारी होने की चर्चाओं को बल मिला है.


15 साल तक बीजेपी का छत्तीसगढ़ रहा राज


छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को देश में एक नये राज्य के रुप में अस्तित्व में आया. प्रदेश के गठन के बाद यहां पर कांग्रेस ने सरकार बनाई. हालांकि छत्तीसगढ़ के अगले तीन विधानसभा चुनाव में रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी सत्ता में रही. 2018 में सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में 15 साल बाद कांग्रेस ने प्रदेश की सियासत में वापसी की. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी. तीन विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सियासत में हावी रहने वाली रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट कर रह गई. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में वापसी करने के लिए बीजेपी आलाकमान ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.  


ये भी पढ़ें: Chhattishgarh में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 80 पेटी अवैध शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार