Chhattisgarh Election 2023: बिलासपुर में होगी बीजेपी की रैली, 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर नजर, जानिए- राजनीतिक समीकरण
छत्तीसगढ़ विधासनभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 30 जून को बिलासपुर दौरा है. बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा सीट पर है नज़र.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ में दौरे बढ़ गए है. 22 जून को दुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के अब 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आ रहे है. बिलासपुर में बीजेपी की बड़ी आम सभा होने वाली है. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. लेकिन बिलासपुर संभाग बीजेपी के लिए क्यों खास है? चलिए यही आज आपको समझाने की कोशिश करते है.
30 जून को बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड पर जेपी नड्डा की सभा
दरअसल 22 जून को अमित शाह ने दुर्ग संभाग में आम सभा को संबोधित किया. इसके बाद अब जेपी नड्डा बिलासपुर संभाग में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले है. इसके लिए बीजेपी की तैयारी चल रही है. बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड पर जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि दोपहर 2 बजे जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे और दावा भी किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग आम सभा में शामिल होने वाले है. वहीं इसके बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी छत्तीसगढ़ आने वाले है. यानी बीजेपी की केंद्रीय टीम ने छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. एक एक संभाग में बीजेपी के बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है. लेकिन बिलासपुर संभाग बीजेपी के लिए राजनीति मायनों में बेहद खास है.
बिलासपुर संभाग का क्या है राजनीतिक समीकरण
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. यहां 24 विधानसभा सीट है. इसमें से 13 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 7 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2 बहुजन समाज पार्टी और 2 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी लेकिन इसमें से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी ने निस्कासित कर दिया है. यानी JCCJ के पास बिलासपुर संभाग में केवल एक ही विधायक है. यानी यही एक संभाग है जहां सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर रहती है. इस लिए बीजेपी भी बिलासपुर संभाग में अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतर रही है.
विधानसभा के साथ लोकसभी सीट पर भी बीजेपी की नज़र
राजनीतिक जानकर मानते है कि बीजेपी का इस बार विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग में ज्यादा फोकस है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले है. तो छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट में से 4 लोकसभा सीट केवल बिलासपुर संभाग में है. इसमें से 3 में बीजेपी का कब्जा और एक सीट कांग्रेस के खाते में है.
इस लिए बीजेपी विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव पर भी बिलासपुर संभाग पर विशेष फोकस कर रही है. इसके अलावा ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि बिलासपुर लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद अरुण साव प्रदेश के अध्यक्ष है. इसके अलावा इसी संभाग के जांजगीर चांपा जिले के बीजेपी विधायक नारायण चंदेल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान के बीच हाईकमान की बड़ी बैठक, CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना