Chhattisgarh: BJP की परिवर्तन यात्रा पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा 'इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को...'
Chhattisgarh Election: मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए है और परिवर्तन होकर रहेगा, ऐसा छत्तीसगढ़ की गलियों से गांव से शहरों से ऐसा प्रतीत होने लगा है.
![Chhattisgarh: BJP की परिवर्तन यात्रा पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा 'इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को...' Chhattisgarh Assembly Elections 2023 bjp Parivartan Yatra manoj tiwari on india alliance ann Chhattisgarh: BJP की परिवर्तन यात्रा पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा 'इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/a1e4722e81307a7b8216c2ace3df4b881694827268038645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव घोषणा से पहले बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा पूरी ताकत झोंक दी है. आज बीजेपी के परिवर्तन में शामिल के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आए है. उन्होंने रायपुर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है और सीएम भूपेश बघेल को ओवर कॉन्फिडेंस में होने का दावा किया है. इसके साथ तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसी तरह इज्जत बची हुई है, अब जो इनका करम है वह भी चला जाएगा.
दरअसल बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट में मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए है और परिवर्तन होकर रहेगा, ऐसा छत्तीसगढ़ के गलियों से गांव से शहरों से ऐसा प्रतीत होने लगा है. परिवर्तन यात्रा में अभी मैं पहली बार शामिल हो रहा हूं जगह-जगह से जहां-जहां से परिवर्तन यात्रा चल रही है वहां से जो छत्तीसगढ़ में जो शासन प्रशासन है उसके खिलाफ लोग खुद खड़े हो रहे है. हम भी इसका प्रयास करेंगे कि बीजेपी का सरकार आए और जो नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कार्यशैली का जो फल है वह छत्तीसगढ़ को भी मिले ऐसा हमारा प्रयास है.
सीएम भूपेश बघेल ने मनोज तिवारी को दिया जवाब
मनोज तिवारी के ओवर कॉन्फिडेंस के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते कहा कि मतलब यह मान तो रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुत मजबूत है और यहां बीजेपी बहुत कमजोर है. हम ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं है. यह छत्तीसगढ़ के लोगों का आत्मविश्वास है और फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी यह किसान मजदूर महिलाएं नौजवान कह रहे हैं.
मनोज तिवारी ने कहा गठबंधन में सनातन धर्म समाप्त करेंगे
इसके अलावा मनोज तिवारी ने मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर कहा कि सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो हम उसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. इसके साथ विपक्ष पर आड़े हाथ लेते हुए कहा अगर वह सोचते हैं कि चुनाव का हम गंभीरता से न लें, तो यह उनकी स्ट्रेटजी होगी और सबसे बड़ी बात क्या है कि वह किस बात पर जीतेंगे. यह लोग जो गठबंधन बना रहे हैं उस गठबंधन में कहते हैं कि सनातन धर्म समाप्त करेंगे, तो यह लड़ाई ऐसी है. सुशासन में तो कहीं भी बीजेपी से ही आगे नहीं है. लेकिन समाज में जो सुरक्षा की भावना और सनातन नष्ट करने के लिए आप आगे चल रहे हैं. तो मुझे नहीं लगता आप किसी राज्य में चल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलगढ़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, मुठभेड़ स्थान ताड़मेटला जानें से पुलिस ने रोका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)