Chhattisgarh  Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में साल के अंत में चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Prakash Mathur) ने शनिवार को  घोषणा और आरोप पत्र समिति में शामिल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सुझाव समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ये सुझाव दिया कि गांव-गांव जाकर और लोगों के सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपनाा घोषणा पत्र तैयार करे.


यही नहीं बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि सरकार से नाराज संविदा और अनियमित कर्मचारियों की  मांगों को भी घोषणा पत्र समिति में शामिल किया जाए. इसके अलावा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की घोषणा पत्र समिति के साथ बैठक कराने का भी फैसला किया गया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा "आप जनता के दिल को छूने जैसे विषयों  पर काम करें. जनता ने कांग्रेस की सरकार में जो दुख भोगा है, उनका घोषणा पत्र को बनाते समय ध्यान रखें." 


पूर्व सीएम रमन सिंह ने क्या कहा
वहीं बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस घोषणा पत्र से प्रदेश का कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में अलग-अलग क्षेत्र के सामाजिक और भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों के हितों की योजनाओं का समावेश हो. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी प्रदेश में हर वर्ग की तरक्की हो ऐसा घोषणा पत्र तैयार करेगी. 


साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जल्दी ही जारी किया जाएगा. बता दें इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नतिन नबीन और सांसद विजय बघेल समेत समिति के सभी सदस्यों की  मौजूदगी थी.  


Hareli Festival: सीएम बघेल की प्रदेशवासियोंं से अपील- हरेली तिहार पर लगाएं कम से कम एक पौधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश