Chhattisgarh  Elections 2023:  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी उम्मीदवारों की स्थिति जानने खुद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 4 दिनों के लिए बस्तर संभाग के 7 जिलो के प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. जहां वे संभाग के  सभी जिलों में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे.


साथ ही कोर कमेटी की बैठक करेंगे.इस बैठक में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे. ताकि इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से  यह पता लगाया जा सके की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के किस उम्मीदवार की पकड़ ज्यादा मजबूत है.. बताया जा रहा है कि इस कोर कमेटी की बैठक में वर्तमान में बीजेपी की स्थिति के साथ ही नाराज  कार्यकर्ताओं  और पदाधिकारियो से भी बीजेपी प्रदेश प्रभारी चर्चा करेंगे.


4 दिनों में 7 जिलों का करेंगे दौरा


बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बीते एक महीने में ही दूसरी बार बस्तर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. और इस बार प्रदेश प्रभारी बस्तर सँभाग के सभी जिलों का दौरा करने के साथ  12विधानसभा  सीटों के  बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इन सभी जिलों का दौरा प्रदेश प्रभारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से करेंगे .क्योंकि  लगातार पिछले कुछ महीनों से बीजेपी  के नेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को देखते हुए सुरक्षा गत कारणों से यह फैसला लिया गया है.


वहीं प्रदेश प्रभारी 4 दिनों में पूरे 7 जिलो में पंहुचकर बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे . बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि चुनाव को देखते हुए बीजेपी के किस उम्मीदवार की अपने क्षेत्रों में  पकड़ ज्यादा मजबूत है और जनता के बीच उनकी क्या छवि है. इसको लेकर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. साथ ही  कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की जा रही है .ताकि बीजेपी के नेताओं से किसी तरह से कोई गिला शिकवा हो तो उसे दूर किया जाए. कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ प्रदेश स्तर के भी नेता शामिल हो रहे हैं.


माथुर ने कहा बीजेपी में गुटबाजी की स्थिति नहीं


अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने जगदलपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक ली. इस बैठक में विधानसभा   चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की बात सामने आई है.  बताया जा रहा है कि यह बैठक रविवार देर रात तक चली और इसमें जगदलपुर विधानसभा के सभी बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे .प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है और इस बार बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों में चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा गया है .


ऐसे में बीजेपी ने अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है. इसके अलावा लगातार बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है .ताकि इस अभियान से बीजेपी सीधे जनता से कनेक्ट हो सके. ओम माथुर ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में पूरे  12 विधानसभा सीटों की कोर कमेटी की बैठक ली जा रही है. साथ ही वर्तमान में बीजेपी की स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि  बीजेपी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. सभी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए और बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ प्रदेश के अन्य सीटों में भी जीत हासिल करने के लिए एक लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड पर ओम माथुर ने कोई जवाब नहीं दिया है...