Chhattisgarh Elections 2023: बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर होगी कांटे की टक्कर! अंबिका सिंहदेव और भइयालाल में फिर होगा मुकाबला
Chhattisgarh Elections 2023 News: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 बैकुंठपुर के लिए फिर से दूसरी बार अंबिका सिंहदेव पर भरोसा कर टिकट दिया है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 बैकुंठपुर के लिए फिर से दूसरी बार अंबिका सिंहदेव पर भरोसा कर टिकट दिया है. गौरतलब है कि बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कई दिनों पूर्व ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी का टिकट फाइनल नहीं कर पाई थी. कांग्रेस के द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं किए जाने पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी और कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशी घोषित कर अटकलों पर विराम लगा दिया. सर्वे रिपोर्ट के बार कांग्रेस ने बैकुंठपुर से मौजूदा विधायक अंबिका सिंहदेव को फिर से टिकट दिया है.
अंबिका सिंहदेव ने कायम रखी अपनी दावेदारी
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव को बनाया था, जो कि भाजपा के पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाडे को पांच हजार से अधिक मतों से हराकर पहली बार बैकुंठपुर का विधायक बनी थी, जिसे मौजूदा सरकार में संसदीय सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई. अब 2023 के चुनाव में फिर से अंबिका सिंहदेव को कांग्रेस ने भरोसा कर चुनाव मैदान में उतारा है. इस तरह आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बीजेपी के पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाडे और वर्तमान कांग्रेस विधायक के बीच सीधा मुकाबला होगा.
नाम वापसी के बाद जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के तीनों सीटों पर प्रमुख दल भाजपा एवं कांग्रेस के द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व अन्य दल के साथ निर्दलीय भी चुनाव मैदान में होगा. बीते 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र की बिक्री शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल होने के पश्चात नाम वापसी की तिथि के पश्चात स्पष्ट स्थिति हो जाएगी. इसके बाद ही चुनावी शोर जोर-शोर से सुनाई देना शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान आगामी माह 17 नवंबर को निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इतने सीटों पर उतारे उम्मीदवार