Chhattisgarh Election 2023: 'फिर करेंगे किसानों की कर्ज माफी', छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा वादा
Chhattisgarh Elections: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता का भरोसा है बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार. राज्य में 22 लाख से अधिक किसान हैं, जिन्हें सीधा लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी घोषणा की.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का वादा
आज चौथी घोषणा हमारे किसानों को समर्पित..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2023
अभी तक हमने 4 घोषणा कर दी हैं:
✅ पूर्व की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ
✅ जातिगत जनगणना करेंगे
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे
✅ 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे
जनता का भरोसा है बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/GGYaIOaIVN
दरअसल, चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. पार्टी के नाता जनता से मिल रहे हैं और वादे भी कर रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल जनता को संबोधित करते दिखे. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह 20 क्विंटल धान खरीदेंगे और साथ ही लाखों परिवारों को आवास देंगे.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिली थी. इस बार जिन 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, उसमें से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी को दो सीटें और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी. बाद में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने दो और सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भी सीएम भूपेश बघेल फिर से कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस ने 2018 में हुए चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तो वहीं बीजेपी को 15 सीट पर जीत मिली थी. जबकि जेसीसी(जे) और बसपा को पांच और दो सीट मिली थी. मौजूदा समय में कांग्रेस विधानसभा में 71 विधायक हैं और उसने आगामी चुनाव में 75 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी से टिकट न मिलने पर नाराज हुए पूर्व विधायक, कहा- 'टिकट चाहे किसी को भी मिला हो...'