Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. उससे पहले राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापों पर सीएम बघेल ने अहम प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें परेशान करने के लिये ईडी का छापा मारा जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी नहीं ईडी और सीबीआई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि कोविड जान ले लेती है. ईडी पूरे लाईफ बरबाद कर देती है. उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में DRI, ED, CBI के 200 छापे पड़ चुके हैं. कुछ लोगों को दूसरों की पीड़ा से खुशी होती है.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते दिनों छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के एलान पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उसी सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है जिस सीट पर बीजेपी हारने वाली है. सीएम ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है.बीजेपी पीएम के फेस पर चुनाव लड़ रही है.
छत्तीसगढ़ से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा !
समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया. सीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने के लिए परिवार और पार्टी में आम सहमति चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करने आयी थीं और आयेंगी भी. प्रियंका गांधी अगर छत्तीसगढ़ से लोकसभा चुनाव लडेगी तो हम स्वागत करेंगें यह हाईकमान को तय करना है.
रमन सिंह की पूर्ववर्ती सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में बंदूक के बदले बंदकू और गोली के बदले गोली दी गई. आज हमारी सरकार में 600 गांव नक्सल मुक्त हुए हैं. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि पूर्ववर्ती रमन सिंह की सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए.
सीएम ने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि बीजेपी इससे परेशान है. इंडिया अलायंस के पीएम फेस के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाते हम यही चाहते है कि कांग्रेस का पीएम प्रत्याशी होना चाहिये. इसके लिये राहुल गांधी सबसे अच्छे हैं.