Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. तमाम पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई हैं. बीजेपी (BJP) अपने उमीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) उमीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की एक ओर से उमीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है. दरअसल, कांग्रेस (Congress) पितृ पक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही है और दुर्गा मां की पूजा के साथ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने का फैसला किया है. 12 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक भी की गई.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, "संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची(विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची) तैयार की गई है. हमारे साथियों की वजह से पितृ पक्ष तक रूकना पड़ा लेकिन हमारी तैयारी पहले से थी. इस सूची का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा गया है. कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी." साथ ही सीएम बघेल ने ये दावा भी किया कि हमने उमीदवारों की अच्छी सूची बनाई है. सीएम बघेल ने कहा कि जीतने वाले उमीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. टिकट बंटवारे का यही असली क्राइटेरिया है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण यहां सात नवंबर को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं बाकी बची 70 सीटों पर 17 नंवबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में 68 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 43.9 फीसदी वोट मिले थे.