Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘फूट डालो और राज करो’ की योजना नहीं चलेगी. रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आज शाम संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास राज्य में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है.
इससे पहले, राजनांदगांव में आज एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने अप्रैल में बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि यदि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटती है तो वोट बैंक के लिए वह 'तुष्टिकरण' की राजनीति करना जारी रखेगी. शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, ‘‘(बिरनपुर) घटना में कार्रवाई की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है और सरकार द्वारा पीड़ित के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है. उनके (बीजेपी) पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. वे (बीजेपी) केवल उन्हीं चीजों पर बोलेंगे जिनमें उन्होंने पीएचडी की है.’’
'फूट डालो और राज करो की योजना यहां काम नहीं करेगी'
राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने पर कांग्रेस शासन में ‘‘भ्रष्टाचार’’ करने वालों को ‘‘उल्टा लटकाने’’ के शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर, सीएम बघेल ने कहा, ‘‘वह इसके अलावा क्या कर सकते हैं. वह एक चुनी हुई सरकार को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने इन सभी चीजों में पीएचडी की है. यह छत्तीसगढ़ है जहां आदि संस्कृति को मानने वाले आदिवासी रहते हैं. यहां कबीर और गुरु घासीदास के अनुयायी रहते हैं. यहां के लोग प्रेम और भाईचारे की भाषा समझते हैं. फूट डालो और राज करो की योजना यहां काम नहीं करेगी.’’ बघेल ने आरोप लगाया, ‘‘अमित शाह जी लोगों को डराकर छत्तीसगढ़ को अडाणी को सौंपना चाहते हैं. वह राज्य को अडाणी को सौंपने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होंगे.’’
17 नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस ने अब तक 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी शाह की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावों को देखते हुए नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (बीजेपी) हमेशा जहर उगलते हैं. पिछले पांच वर्षों से, उन्होंने (बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र ने) राज्य में योजनाओं को बाधित करने की कोशिश की और अब चुनाव के दौरान झूठ और जहर फैला रहे हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा. अगले महीने होने वाले चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.’’
उन्होंने कहा कि यदि वह (शाह) उल्टा लटकाना चाहते हैं तो उन्हें पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके तत्कालीन कैबिनेट सहयोगियों के साथ ऐसा करना चाहिए जो कथित तौर पर (राज्य में बीजेपी शासन के दौरान) भ्रष्टाचार में शामिल थे. बाद में सीएम बघेल और बैज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बैज ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की बैठक होनी है. कुछ बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम पार्टी आलाकमान से अनुरोध करेंगे कि शेष सभी प्रत्याशियों के नाम जल्द से जल्द जारी करें. संभवत: कल की बैठक के बाद अगले एक-दो दिन में सूची घोषित कर दी जाएगी.’’
Chhattisgarh News: तीन करोड़ के एरियर घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी बाबू टीकाराम निलंबित