Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में सोमवार (30 अक्टूबर) को दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सोमवार (30 अक्टूबर) को दुर्ग (Durg) कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
जानकारी के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए लगभग 11:30 बजे दुर्ग कलेक्टर पहुंचेंगे. उसके बाद वह रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाकर नामांकन दाखिल करेंगे. उसके साथ ही शपथ भी लेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम भूपेश बघेल वहां से सीधे राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के खैरागढ़ (Khairagarh) जाएंगे, जहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ वो एक बड़ी सभा में शामिल होंगे.
सीएम बघेल का उनके ही भतीजे से मुकाबला
सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं. उनका मुकाबला इस बार उनके ही भतीजे दुर्ग सांसद और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल से है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कई बार पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने का मुकाबला हो चुका है. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल को मात भी दे चुके हैं.
इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. 2019 में विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था. इस चुनाव में वो कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद बन गए थे. अब एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव में सीएम भुपेश बघेल और विजय बघेल आमने-सामने होंगे.