Chhattisgarh Elections 2023: सीएम बघेल आज से युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, सुनेंगे उनकी समस्याएं और लेंगे सुझाव
Chhattisgarh: सीएम बघेल आज से संभाग स्तरीय युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. सीएम आज रायपुर संभाग के युवाओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राज्य के अन्य संभागों में भी यह कार्यक्रम होगा.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सीएम भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel) इस चुनावी साल में फूल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभागीय और विधानसभा भेंट मुलाकात के बाद आज से युवा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. युवाओं से ये भेंट मुलाकात कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर (Raipur) के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम से करेंगे.
यहां सीएम बघेल संभाग के पांच जिलों से आए महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत करेंगे. सीएम बघेल के इस कार्यक्रम को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का ही विस्तार माना जा रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं जानी थीं. इस दौरान सीएम ने लोगों से शासकीय योजनाओं का फीडबैक भी लिया था.
सीएम युवाओं से लेंगे सुझाव
अब सीएम बघेल युवाओं से भेंट-मुलाकात के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं और उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से मेरे सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए युवाओं का सुझाव भी लेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से मिले सुझावों को नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए तैयार की जाने वाली योजनाएं बनाने में भी शामिल किया जाएगा. युवा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से सीधे प्रश्न भी पूछ सकेंगे और उनके जवाब भी पा सकेंगे.
रायपुर संभाग के बाद छत्तीसगढ़ के अन्य संभागों में भी सीएम भूपेश बघेल का युवाओं से भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम होगा. इस युवा भेंट-मुलाकात के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मिल रही सुविधा और परेशानियों के बारे में चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वो युवाओं की समस्या का समाधान भी करेंगे. ये भी कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री बघेल इस चुनावी साल में युवा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए युवाओं का मन को भी टटोलेंगे. जिससे वह समझ सके कि 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं का मुड़ क्या है.
Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर