Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर बड़े नेताओं का बसेरा लग गया है. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लगातार बड़े नेता रैलियां कर रहे हैं और बड़ी आमसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई (Bhilai) नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्शीपार में मंगलवार (14 नवंबर) को एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे
सीएम हिमंत जनता से भिलाई नगर विधानसभा से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे को वोट देने की अपील करेंगे. जानकारी के मुताबिक हिमंत बिस्वा सरमा शाम छह बजे भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्शीपार इलाके के जोन- एक में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में कई सभाएं कर चुके हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. पहले चरण में 90 सीटों में से 20 सीटों का मतदान सात नवंबर को हो चुका है.
सत्ता में वापस आने के लिए BJP लगा रही पूरी ताकत
वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर मात्र तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में बड़े नेता बड़ी-बड़ी रैलियां, रोड शो करके और बड़ी सभाओं को संबोधित करके जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में वैसे तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 के चुनाव में प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे को हार का सामना करना पड़ा था.
उन्हें पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने मात दी थी. देवेंद्र यादव उन्हें हराकर विधायक बने थे. एक बार फिर साल 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम प्रकाश पांडे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी एक बार फिर देवेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. यानी की एक बार फिर दोनों के बीच सीधी चुनावी जंग है.