Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसको लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों के बीच तैयारियां जारी हैं. बीजेपी ने तो इस बार अगस्त के महीने में ही कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के एलान कर दिए. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची कब जारी होगी. इसी से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया दी. 


उन्होंने कांग्रेस की पहली सूची के सवाल पर कहा कि जल्दी आएगी. इसके अलावा कुमारी शैलजा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी. शैलजा ने कहा कि आने वाली 8 तारीख को हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे जी का छत्तीसगढ़ दौरा है. वो जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उनके संवाद का तरीका सभी को जोड़ कर रखता है.


छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनाव के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है और हमारे नेताओं का दौरा होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का भी दौरा होगा और वह लोगों से संवाद करेंगे.


Naxal Couple Arrest: 6 लाख के इनामी नक्सली दंपति को दंतेवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 नक्सलियों ने भी किया सरेंडर



बीजेपी और कांग्रेस के अलग-अलग दावे
अगस्त महीने में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी उहापोह का मौहाल है. कई सीटों पर टिकट के दावेदारों की सांसे अटकी हुई हैं.हालांकि पार्टी का दावा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी. बीते दिनों एक इंटरव्यू में सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी नहीं ईडी और सीबीआई सरीखी जांच एजेंसियां चुनाव लड़ रही हैं. 


उन्होंने दावा किया था कि राज्य में अब तक 200 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं. सीएम ने कहा था कि इन सबके बावजूद जनता कांग्रेस के साथ है और एक बार फिर उनकी सरकार बनेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि राज्य की जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब गई है और पार्टी इस बार पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ेगी.