Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के एलान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम को कांग्रेस ने पाटन से उम्मीदवार बनाया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.


वहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, हाई कमान, खरगे जी, राहुल जी, सोनिया जी का आभारी हूं. हमारा प्रयास यही है जो काम 5 साल पहले शुरू किया था, उसे आगे भी जारी रखें. कुछ काम हुए हैं कुछ नही हुए हैं उन्हें पूरा करना है. केंद्र सरकार व्यसायिक घरानों को मदद करती है. रमण सिंह जी ने भी कई व्यवसाय़िक घरानों को मदद पहुंचाई है. ये दिखता है लोगों को.


कांग्रेस ने जारी किया टिकट
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती देंगे.


Chhattisgarh Election 2023: बस्तर के 7 विधायकों को कांग्रेस ने दोबारा मौका दिया, जगदलपुर पर सस्पेंस बरकरार, चित्रकोट से लड़ेंगे दीपक बैज


वहीं उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.


छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं. भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं. भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.