Chhattisgarh: बस्तर से कांग्रेस ने की बूथ चलो अभियान की शुरुआत, इन नेताओं ने संभाली कमान
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी कम कर ली है. इसी के तहत सोमवार (26 जून) को बस्तर में बूथ चलो अभियान की शुरुआत की गई है.
Chhattisgarh Election 2023 Date: विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 26 जून से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की है. पहले चरण में इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की गई है. आज संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में विधानसभा प्रभारियों के द्वारा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है. साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए इस बैठक में रणनीति भी तैयार की जा रही है.
संभाग मुख्यालय जगदलपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बूथ स्तर पर मीटिंग लिया जाना था लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री जगदलपुर नहीं पहुंचे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष और संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें बताया जा रहा है कि बूथ चलो अभियान के माध्यम से कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज करनें का काम कर रहें हैं.
टी.एस सिंह देव ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चित्रकोट विधानसभा के प्रभारी टी.एस सिंह देव ने बताया कि बूथ चलो अभियान के तहत वे चित्रकोट विधानसभा के अलग-अलग विकासखंडों में जाकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इस दौरान उनकी समस्याएं भी सुनी जा रही है, और उनका निराकरण भी किया जा रहा है, मंत्री ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों में एक एक बूथ के कार्यकर्ताओं से सभी प्रभारियों की मुलाकात हो सके और उनसे बात हो सके, इस अभियान से कांग्रेस बूथ स्तर पर और मजबूत होगी उन्होंने बताया कि चित्रकोट विधानसभा में बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कुछ समस्याएं भी बताई है. जिनके निराकरण का आश्वासन दिया गया है, वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कार्यकर्ताओं के किसी तरह की नाराजगी नहीं होने की बात कही है और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने का वादा किया है.
इन नेताओं ने विधानसभा प्रभारी की संभाली कमान
गौरतलब है कि बूथ चलो अभियान के तहत बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में करीब 10 हजार पदाधिकारी जुटे हैं. जगदलपुर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ,कांकेर विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही हैं. इसके अलावा केशकाल में जय सिंह अग्रवाल, कोंडागांव में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बस्तर में चरणदास महंत ,अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, बीजापुर में शिव डहरिया और सुकमा में फूलों देवी नेताम के साथ ही भानुप्रतापपुर में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इसके बाद बूथ चलो अभियान प्रदेश के अन्य संभागों में शुरू की जाएगी ,फिलहाल इस अभियान से कांग्रेस को चुनाव में कितना फायदा मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- Surguja: जर्जर शौचालय और पेयजल की समस्या के बीच होगा नए शिक्षा सत्र का आगाज, पढ़ें डिटेल