Chhattisgarh Election 2023: रायपुर सिटी की उत्तर सीट से फिर टिकट मिलने पर कुलदीप सिंह जुनेजा ने जताई खुशी, बोले- 'मैं कोशिश ...'
Chhattisgarh Election 2023 News: कांग्रेस ने कुलदीप सिंह जुनेजा को रायपुर सिटी की उत्तर विधानसभा सीट से फिर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं महासमुंद विधानसभा सीट से रश्मि चंद्राकर को मौका दिया गया है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को पहले चरण के लिए पहले चरण का मतदान होगा. वहीं इससे पहले रविवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने उमीदावारों की तीसरी सूची में भी जारी कर दी. कांग्रेस ने अपनी इस तीसरी सूची में सात उमीदवारों के नामों का एलान किया. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होने पर कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह जुनेजा (Kuldeep Singh Juneja) ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर फिर से भरोसा किया. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनका भरोसा न टूटे.
कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि जिस प्रकार से जनता का काम किया है, उसी तरह से सड़क पर उतर कर वापस दोबारा जनता का काम करुंगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने कुलदीप सिंह जुनेजा को रायपुर सिटी की उत्तर विधानसभा सीट से फिर चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से अंबिका सिंह देव को उमीदवार बनाया है. सराईपाली विधानसभा सीट से चतुरीनंद को टिकट दिया गया है.
#WATCH | Raipur: On the release of the third list of candidates for Chhattisgarh Assembly elections, Congress leader Kuldeep Singh says, "I am feeling great that Congress party trusted me again...I will make sure that their trust is not broken and I will for the people..."… pic.twitter.com/q6mSYsUQ7A
— ANI (@ANI) October 22, 2023">
महासमुंद से रश्मि चंद्राकर को मौका
महासमुंद विधानसभा सीट से रश्मि चंद्राकर को मौका दिया गया है. कसडोल विधानसभा सीट से संदीप साहू को उमीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने सिहवा विधानसभा सीट से अंबिका मरकम को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं धामतारी विधानसभा सीट से ओमकार साहू को उमीदवार बनाया गया है. बता दें कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी करने के साथ ही प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने भी 90 उमीदवारों का एलान कर दिया है.
बीजेपी भी कर चुकी 87 नामों का एलान
वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुवान के लिए अभी तक 87 उमीदवारों के नामों का एलान किया है. अभी भी पार्टी की ओर से तीन नामों का एलान होना बाकी की है. गौरतलब है कि प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में प्रदेश की 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की और प्रदेश में अपनी सरकार बनाई. वहीं बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई, जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिलीं.