Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी भूपेश बघेल सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हालांकि, एक रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार हिंदुत्व की पिच पर उसी तरह से खेल रहे हैं, जैसे बीजेपी खेला करती है.


ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और बघेल सरकार के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी. लेकिन, बीजेपी को एक बड़ा सियासी हथियार थमा दिया है और बीजेपी अब पूरे राज्य में कांग्रेस के ही उपमुख्यमंत्री के बयान का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने की तैयारी कर रही है.


दरअसल, गुरुवार (14 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. राज्य सरकार की तरफ से उनकी अगवानी करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.


पीएम की तारीफ ने सिंहदेव ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते-करते सिंहदेव यहां तक बोल गए कि प्रधानमंत्री ने कभी भी उनके अनुभव में भेदभाव (छत्तीसगढ़ के साथ) नहीं किया.


टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, "आज आप देने आये हैं. बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, दे रहे हैं और भविष्य में भी मिलती रहेंगी, ऐसा मेरा विश्वास है. आज रेल कॉरिडोर, ब्लॉक, सिकल सेल के ग्रसित नागरिकों को उनकी बेहतर पहचान और बेहतर उपचार के लिए जो कार्य का सिलसिला चालू है, उसमें आज आपने अपनी उपस्थिति से गति दी है."


कांग्रेस नेता ने कहा कि  प्रधानमंत्री राज्यों के साथ कभी भेदभाव नहीं करते, यह कहते हुए सिंहदेव ने आगे कहा कि, "मैं ये कहने से भी नहीं चूकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया.


डिप्टी सीएम ने कहा कि  राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर एक साथी केन्द्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को, इस प्रदेश को मिल के अपनी संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे. चाहे वो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे औद्योगिकीकरण का क्षेत्र हो, चाहे रोजगार का क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में साझा भागीदारी से हम विकास सतत करते रहेंगे. बहुत-बहुत आभार आपकी उपस्थिति के लिए."


चर्चा के बाद दी सफाई
उधर, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के हिंदुत्व कार्ड से असहज महसूस कर रही बीजेपी को अब उनके ही उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान ने एक बड़ा सियासी हथियार मुहैया करा दिया है, जिसके जरिए बीजेपी सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरने और उन पर झूठ बोलने तक का आरोप चस्पा करने का प्रयास करेगी.


बीजेपी अब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के बयान को अपने चुनाव-प्रचार अभियान का हिस्सा बनाने की रणनीति पर भी काम कर रही है.


बीजेपी के आला नेता से लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर जमीनी राजनीतिक धरातल तक सिंहदेव के बयान को पहुंचाएंगे और जनता को यह राजनीतिक संदेश देने का प्रयास करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी के मंच से कांग्रेस सरकार के ही उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पोल खोल कर रख दी है और राज्य की जनता को ऐसे मुख्यमंत्री और ऐसी कांग्रेस सरकार पर कतई विश्वास नहीं करना चाहिए.



हालांकि यह चर्चा शुरू होने के बाद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर सफाई भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है.  एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी. मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था. और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित था.