Chhattisgarh Election 2023: '10 कदम गरीबी खत्म' का नारा देकर अमित जोगी ने भरी हुंकार, चुनाव से पहले जनता से किए ये 10 वादे
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जनता जोगी कांग्रेस पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही जनता से 10 वादे भी दिए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से करीब 3 महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 21 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दि दिया है. जबकि कांग्रेस 6 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. ऐसे में इन दोनों पार्टियों से हटकर JCCJ पार्टी के पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) ने जनता कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. जेसीसी ने एक स्लोगन भी दिया है 'दस कदम गरीबी खत्म'. अमित जोगी ने जनता से 10 वादे किए हैं.
जोगी ने किया विधानसभा चुनाव का शंखनाद
अमित जोगी ने गृह ग्राम से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुंकार भर दी है. जेसीसीजे पार्टी ने गौरेला के मिशन ग्राउंड में चुनावी शंखनाद किया है. मरवाही से पूर्व विधायक रहे अमित जोगी ने जेसीसीजे भीड़ के सामने अपने पिता को याद करते हुए अजीत जोगी का पहला प्यार मरवाही बताते हुए जनता से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. अमित जोगी ने मंच से कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं, जहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है.
अजीत जोगी को याद कर भावुक हुईं रेणु
कार्यक्रम को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक रेणु जोगी ने भी संबोधित किया. खराब स्वास्थ्य और बीमारी से जूझ रही रेणु जोगी लगभग एक वर्ष बाद जनता के बीच वापस पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति अजीत जोगी को याद करते हुए उनका एक दोहा भी पढ़ा. जबकि अजीत जोगी जब भी किसी लंबे स्वास्थ्य कारण से बीमार रहने या अस्पताल से लौट के बाद जनता के बीच बोला करते थे. "शीशे का बदन था पत्थरों का सफर था, आपके बीच लौट कर आया हूं आपकी दुआओं का असर था".
नारा देकर चुनावी मैदान में उतरेगी JCCJ
वहीं मंच से ही अमित जोगी ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्षल करने वाली पार्टी बताया है. साथ ही यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के फैसला दिल्ली में तय होते हैं. यदि उनकी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे. वहीं अमित जोगी ने '10 कदम गरीबी खत्म' का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी, जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही है.
बीजेपी और कांग्रेस को कहा ठग
अमित जोगी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सामंजस्य बिठाकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कहा है. अमित जोगी ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता 90 विधानसभा में मौजूद हैं. जिसका फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा. पत्रकारों से बात करते हुए अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्रों को जनता को ठगने वाला बताया है और कहा कि यदि हम शपथ पत्र में लिखकर जनता के बीच जा रहे हैं तो यह पार्टियों भी जाएं, यह इसलिए नहीं जाते क्योंकि इनकी कथनी और करनी में फर्क है. अमित जोगी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के चुनाव का एजेंडा तय कर दिया है, अब यदि राष्ट्रीय पार्टियों में दम है तो हमारी तरह शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाएं हम उनका स्वागत करेंगे.
जेसीसीजे ने की ये 10 घोषणाएं
1. धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा. जितना धान किसान बेचना चाहे वह पूरा खरीदा जाएगा. प्रति एकड़ धान खरीदने की सीमा समाप्त की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रति एकड़ 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि किसान को प्रतिवर्ष दी जायेगी.
2. खेती के लिए किसानों को बिजली पूर्णतः निःशुल्क दी जायेगी.
3. 60 वर्ष से कम आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों, दिव्यांगों, विधवाओं - विधुरों और समस्त पंजीकृत बेरोजगारों को 3,000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी. 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4,500 रूपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी.
4. 15 वर्षों से ज्यादा जमीन के कब्जाधारियों को प्राथमिकता से पट्टा प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 5 लाख रुपए में "जोगी निवास" के नाम से 2 BHK आवास प्रदान किया जाएगा. जिन भी लोगों के कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे.
5. सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थाओं एवं ठेका श्रमिक प्रदाताओं को 95% नौकरियां छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को देने की क़ानूनी बाध्यता रहेगी.
6. आठ वर्ष या उससे ज्यादा समय से सेवा दे रहे सभी दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण किया जाएगा.
7. मैदानी इलाकों में पूर्ण शराबबंदी की जायेगी. सभी शराब दुकानों को दूध और उससे बनने वाले पदार्थ बेचने के लिए परिवर्तित किया जाएगा. अमूल की तर्ज पर राज्य में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए सहकारिता मॉडल पर राज्य सरकार 5,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी.
8. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी के पैदा होते ही उसके खाते में 1 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट किया जायेगा जो 18 वर्ष की आयु में बेटी को देय होगा. इस पैसे का उपयोग बेटी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में किया जा सकेगा.
9. सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग और ग़रीबी रेखा से नीचे परिवारों को स्वयं का व्यापार करने और उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा आवेदन करने के एक माह के भीतर 10 लाख रूपए की अनुदान राशि दी जायेगी.
10. पोरी उपरोड़ा पसान को जीपीएम जिले में शामिल किया जाएगा. हर वर्ष 450 करोड़ रुपये के काम इनमें हो सकेंगे. कोल बिर्रा सिंचाई योजना चालू किया जाएगा.