Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस (Congress)ने तेज कर दी है.  चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पार्टी ने नई प्लानिंग की है. कांग्रेस ने चार बिंदु तय किए हैं, जिससे पार्टी बीजेपी (BJP)को घेरने वाली है. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( Bhupesh Baghel) ने पीसीसी को निर्देश दे दिया है. इन बिंदुओं पर कांग्रेस सीधे केंद्र की बीजेपी सरकार पर अटैक करेगी. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे की तैयारी में भी जुट गई है.


वहीं दो सितंबर को रायपुर में आयोजित राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा में 3 से 4 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है. दरअसल, मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीसीसी के नए महमंत्रियों को चुनाव के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में महामंत्रियों से कहा कि कांग्रेस नेताओं को अब कुर्सी में बैठना नहीं है, लड़ाई की तैयारी करनी है. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के संगठन को चार काम दिए हैं. जिस पर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई गई है.


इन चार बिंदुओं पर बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "नगरनार टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द प्रधानमंत्री उसका उद्घाटन के लिए आएंगे, लेकिन कांग्रेस को स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर लड़ाई लड़नी है. दूसरा एसईसीएल एनएमडीसी की खदाने केवल अडानी को दे दी गई हैं. बैलाडीला की खदान अडानी को दी गई थी. हाल ही में रायगढ़ की खदान भी अडानी को दे दी गई है. हमें लोहा-कोयला खदानों को लेकर लड़ाई लड़नी है. तीसरा रेलवे को लेकर जनता परेशान है. हमें ट्रेन कैंसल और लेट लतीफी को लेकर लड़ाई लड़नी है. इसके अलावा चौथा महिलाओं का महत्वपूर्ण मुद्दा महंगाई है, उसको लेकर भी लड़ाई लड़नी है."


राहुल गांधी की सभा में 4 लाख युवाओं को जुटाने की तैयारी
इसके अलावा अगले महीने कांग्रेस के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. दो सितंबर को राहुल गांधी रायपुर में एक बड़ी सभा करने वाले हैं. ये सभा नया रायपुर के मेला स्थल में होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बड़े स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. 


उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस सभा में तीन से चार लाख लोग छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आएंगे. युवाओं को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के काम और प्रगति को लेकर संबोधन करेगें.वहीं राहुल गांधी के बाद आठ सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. राजनांदगांव में उनको बड़ी आम सभा होने वाली है.


Chhattisgarh Politics: पीएम मोदी के 'राखी गिफ्ट' पर सियासत, बीजेपी का दावा- 59 लाख लोगों को फायदा तो कांग्रेस बोली- चुनावी हार..'