Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ पर कांग्रेस हाई कमान की बैठक खत्म, CM बघेल की मौजूदगी में कुमारी शैलजा ने दिया बड़ा बयान
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ को लेकर दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस की बैठक हुई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि हम भविष्य में मिलकर काम करेंगे और चुनाव लड़ेंगे.
Chhattisgarh Election 2023 News: दिल्ली में छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाई कमान की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा और अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की स्थिति और आने वाले चुनावों को लेकर अपनी योजना पर विस्तार से चर्चा की. हमारी सरकार ने उम्मीदें पूरी कीं और भविष्य में हम मिलकर काम करेंगे और चुनाव लड़ेंगे. हम संविधान के मूल्यों को कायम रखेंगे. बीजेपी सिर्फ धर्म की बात करेगी और उनका एजेंडा लोगों को गुमराह करना है. हम बीजेपी के जाल में नहीं फंसेंगे. कांग्रेस की विचारधारा हमारी ताकत और मार्गदर्शक है.
बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरगे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे.
मलिल्कार्जुन खरगे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है. छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे.’’बैठक के दौरान कांग्रेस की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.
पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे. इस बैठक के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई.’’इसके साथ ही उन्होंने ‘हैं तैयार हम’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.