Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक ने मेयर पत्नी के साथ खेत में की रोपाई, वायरल हुई तस्वीर
Chhattisgarh Election 2023 News: डॉ विनय जायसवाल छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं. उनकी विधानसभा में खड़गवां विकासखंड आता है.जहां विधायक डॉ विनय जायसवाल एक किसान के खेत में उतर गए.
Bharatpur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काफ़ी नज़दीक आ गए हैं. इसलिए नेता भी अब अपने मतदाताओं के पास आने लगे हैं. नेता एसी ऑफिस और घर गाड़ी से बाहर निकलकर , मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लग गए हैं. ऐसे में भला प्रदेश के चर्चित कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल भी अब दिन का ज्यादातर समय मतदाताओं के सुख दुख में बिताने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में विधायक का किसान रूप देखने को मिला. वो अपनी महापौर पत्नी के साथ खेत में रोपा लगाते नजर आए. और उनका ये रूप उनके नेता राहुल गांधी की नकल के रूप में सुर्खियां बटोर रहा है.
कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पूरे कैमरा टीम और सेटअप के साथ खेत में धान की पौधा लगाते नजर आए थे. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया मे कई दिन तक लोगों के कमेंट और चर्चा का विषय बनी रही. उधर उनके इसी रूप का नकल छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में देखने को मिली. यहां के कांग्रेस विधायक ठीक राहुल गांधी की तर्ज पर किसान की भूमिका में नज़र आए. उनके साथ उनकी मेयर पत्नी कंचन जायसवाल और चिरमिरी नगर निगम के सभापति गायत्री बिरहा भी खेत में उनका हाथ बंटाते नज़र आई.
हल से खेत की जुताई करते भी देखे गए
डॉ विनय जायसवाल छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं. उनकी विधानसभा क्षेत्र में खड़गवां विकासखंड आता है. इस ब्लाक के अंदर कौड़ीमार नाम का गांव है. जहां विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल और सभापति गायत्री बिरहा एक किसान के खेत में उतर गए. पहले तीनों ने किसान के खेत में रखा धान के पौधे के बीडा(बंडल) से धान का पौधा निकाल कर उसकी रोपाई करते नजर आए. कुछ देर तक धान का रोपा लगाने के बाद विधायक से किसान बने विधायक डॉ विनय जायसवाल किसान के दूसरे खेत में अपनी महापौर पत्नी और सभापति के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते भी देखे गए. इतना ही नहीं उन्होंने बैल जोड़ा में लगे हल से खेत की जुताई करते भी देखे गए. अब उनके इस रूप की चर्चा वायरल तस्वीरों के साथ क्षेत्र में जमकर हो रही है.
सुर्ख़ियों में रहने की आदत है
डॉ विनय जायसवाल जब से विधायक बने है. अपने बयानों और करतब की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. आज कुछ दिन पहले वो अपने मुस्लिम कार्यकर्ता की मां के निधन होने पर उनके जनाजे को कंधा देते नजर आए थे. उसके और कुछ दिन पहले वो पानी समस्या से नाराज़ महिलाओं से बात करते हुए पालिका के कर्मचारी को झाड़ू से मारने की नसीहत देते वायरल हुए थे. इतना ही नहीं दो दिन पहले भाजपाईयों ने विधानसभा में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में भ्रष्टाचार की बारात निकाले थे. जिसमें विधायक और उनकी पत्नी का मुखौटा लगाकर दोनों को भ्रष्टाचार का दुल्हा दुल्हन बनाया गया था. बहरहाल खेत में किसान बनकर रोपा लगाने वाले अवतार के बाद विधायक जी लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होंगे. ये तो चुनाव नतीजे तय करेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: '15 साल की सत्ता के बाद भी उनके के पास नहीं हैं चेहरा' दीपक बैज का बीजेपी पर तंज