Chhattisgarh Election 2023: पीएम आवास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी बीजेपी, जानिए विधानसभा चुनाव पर कितना होगा इसका असर?
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास के मुद्दे पर 15 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी. इसके लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश भर से हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.
![Chhattisgarh Election 2023: पीएम आवास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी बीजेपी, जानिए विधानसभा चुनाव पर कितना होगा इसका असर? Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Congress will be surrounded by BJP on issue of pm awas yojana ANN Chhattisgarh Election 2023: पीएम आवास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी बीजेपी, जानिए विधानसभा चुनाव पर कितना होगा इसका असर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/78688cef8f5598ed108fc5ad83792f1f1678353847713658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनावी साल में विपक्ष आक्रामक मोड में आ गया है. पीएम आवास योजना को लेकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी की है. इस मुद्दे बीजेपी पर 15 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी. इसके लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश भर से हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस के 71 विधायकों के घर का घेराव भी किया था.
पीएम आवास योजना पर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी
दरअसल छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि 16 लाख ग्रामीण और 4 लाख शहरी लोग आवासहीन है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी के मोर आवास मोर अधिकार अभियान के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगते हुए कहा है कि कांग्रेस ने 88 हजार मकान बनाने के बाद योजना को बंद कर दिया है. इससे लाखों लोगों के पास पक्के मकान नहीं है. हालाकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 8 लाख से अधिक मकान बनाने का दावा किया है. इसके अलावा उन्होंने गरीबों की लिस्ट बनाने के लिए सर्वे कराने की घोषणा की है.
बीजेपी ने टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर तंज कसा
विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम आवास के लिए सर्वे कराने की घोषणा की है. इसको लेकर विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने टीएस सिहसिंह देव का इस्तीफा पढ़ा ही नहीं है. जिसमें उन्होंने 8 लाख आवास ना बना पाने की बात कही थी. आखिर इस सर्वे की क्या जरूरत है. सूची सरकार के पास है. नहीं तो अपने सहयोगी मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछ लें. अगर न हो तो सर्वे सूची मैं दे सकता हूं. उसके बाद भी सरकार अगर सर्वे की बात करेगी, तो जब 15 मार्च को बाजेपी आवासहीन हितग्राहियों के साथ विधानसभा का घेराव करेगी. तब हम सर्वे सूची सरकार को दे देंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को दिया जवाब
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 8 लाख 44 हजार आवास पूरे किए जा चुके हैं. इस योजना में राज्य के लक्ष्य 11 लाख 76 हजार 150 आवासों में से 11 लाख 76 हजार 67 आवासों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जो लक्ष्य का 99.99 फीसदी है. देश भर में पक्के मकान बनने में छत्तीसगढ़ असम, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक से बेहतर स्थिति में है. छत्तीसगढ़ में लक्ष्य के 71.79 फीसदी पक्के मकान बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा सीएम ने घोषणा की है कि हितग्राहियों के नई सूची बनाने के लिए अप्रैल से 30 जून तक सर्वे कराया जाएगा.
15 मार्च को बीजेपी करेगी विधानसभा घेराव
गौरतलब है चुनावी मुहाने पर बीजेपी पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी है. बीजेपी इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों को साध सकती है. इसलिए इस प्रदर्शन को कई मायनों से अहम माना जा रहा है. बीजेपी इस बड़े प्रदर्शन के लिए व्यापक तैयारी कर रही है. 15 मार्च को प्रदेश भर से बीजेपी के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में आएंगे. रायपुर शहर से विधानसभा की ओर कुच किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी अपनी तैयारी में जुटी हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)