Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी घोषित करने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही कांग्रेस, बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Chhattisgarh Election News: कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पिछले दिनों अपने प्रवास के दौरान बयान दिया था कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर दो-दो महिलाओं को टिकट मिलेगा.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कांग्रेस (Congress) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. हांलाकि, कांग्रेस की पहली सूची अभी नहीं आई है, लेकिन अब खबर है कि पार्टी 15 अक्टूबर को अपने उमीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. वहीं महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का बिल पारित होने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस बार लगभग 25 फीसदी महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारने का लक्ष्य रखा है. पार्टी सुत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस बार 22 से अधिक महिलाओं को टिकट दे सकती है.
ये कुल 90 सीटों का 24 फीसदी से अधिक है. वहीं बीजेपी ने अब तक घोषित 85 सीटों में 14 पर महिलाओं को उमीदवार बनाया है. ये लगभग 13 फीसदी है. वहीं बीजेपी बाकी बची पांच सीटों में संभवत: एक महिला उमीदवारों को और मौका दे सकती है. यानी कांग्रेस बीजेपी की अपेक्षा दोगुना महिला प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पिछले दिनों अपने प्रवास के दौरान बयान दिया था कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर दो-दो महिलाओं को टिकट मिलेगा. इस तरह देखा जाए तो 22 महिलाओं को टिकट मिलना लगभग तय है.
क्या कहती है एडीआर की रिपोर्ट
कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 13 महिलाओं को टिकट दिया था. जिसमें से उसकी 10 महिला उमीदवारों को जीत मीली थीं. वहीं बीजेपी ने 14 महिला उमीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें से सिर्फ एक को जीत मीली थी. एसोसिशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश भर के मुकाबले छत्तीसगढ़ में वर्तमान में महिला विधायकों की भागीदारी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 16 महिला विधायकों के साथ 18 फीसदी है. गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाएं शराबबंदी को लेकर हमेशा मुखर रही हैं. विपक्ष की नेत्रियां इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इस चुनाव में भी इसका असर दिखने के आसार हैं.