Chhattisgarh Election 2023: कोरबा की रामपुर सीट पर BJP और कांग्रेस में दिलचस्प मुकाबला, यहां करोड़पति और लखपति के बीच है टक्कर
Chhattisgarh Election 2023 News: कोरबा के अनुसूचित जनजाति के लिएरामपुर सीट के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन जमा कर दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश किया है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कोरबा (Korba) जिले के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रामपुर (Rampur) सीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी तय हो चुके हैं. बीजेपी ने मौजूदा विधायक ननकीराम कंवर (Nanki Ram Kanwar) को इस सीट पर 12वीं बार मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने पिछली बार जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़कर निकटतम प्रतिद्वंदी रहे फूलसिंह राठिया ( Phool Singh Rathiya) पर दांव खेला है. संपत्ति और शिक्षा के मामले में ननकीराम कंवर फूलसिंह राठिया से आगे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. प्रत्याशी शपथ पत्र के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं.
रामपुर सीट के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन जमा कर दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश किया है. जमा किए गए शपथपत्र के अनुसार, ननकीराम कंवर की चल अचल संपत्ति 3 करोड़ 27 लाख 68 हजार 161 रुपये है. इसके मुकाबले फूलसिंह राठिया 73 लाख की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं. ननकीराम के पास 7 लाख कैश और उनकी पत्नी शंकुतला कंवर के पास पांच लाख नगद हैं. बैंक खातों में ननकी के पास 2 लाख 74 हजार 602, एफडीआर 14848 और एक लाख आठ हजार जमा है. पत्नी के नाम खाते में एक लाख 51 हजार 311 रुपये जमा है.
फूलसिंह राठिया के पास है इतनी संपत्ती
इसी तरह फूलसिंह राठिया के पास 6 लाख 50 हजार और उनकी पत्नी बीरो बाई राठिया के नाम 4 लाख 50 हजार कैश हैं. बैंक खातों में फूल सिंह के पास 10 हजार और उनकी पत्नी के नाम 20 हजार रुपये जमा हैं. ननकीराम कंवर के पास भूमि और भवन मिलाकर एक करोड़ 83 लाख की संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम पर 96 लाख 800 रुपये की अचल संपत्ति, जबकि उनके प्रतिद्वंदी फूलसिंह 45 लाख की अचल संपत्ति के मालिक हैं. शैक्षणिक योग्यता में भी ननकीराम कंवर फूल सिंह राठिया से आगे हैं. ननकीराम ने एसबीआर कालेज बिलासपुर से सन 1966 में एमए राजनीति फिर सन 1969 में एमईएस कालेज से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है.
5 साल में बढ़ी दोनों की संपत्ति
वहीं फूलसिंह राठिया ने 1997 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदरीपाली से 8वीं तक पढ़ाई की है. फूलसिंह पर 11 लाख से ज्यादा का बकाया बैंक ऋण है. वहीं ननकीराम कंवर पर कोई देनदारी नहीं है. फूलसिंह राठिया पर बस क्रय और केसीसी खाद, बीज का ऋण है. उन पर 11 लाख 41 हजार 211 रुपये का कर्ज है. पिछले पांच साल में दोनों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. पिछले चुनाव में दिए गए शपथपत्र के अनुसार ननकीराम की संपत्ति 2 करोड़ 26 लाख 75 हजार 263 रुपये थी. इसके मुकाबले 1 करोड़ 9 हजार 898 रुपये का इजाफा हुआ है. फूलसिंह की 2018 में संपत्ति 37 लाख 44 हजार 710 रुपये थी, जो बढ़कर अब 73 लाख हुई है. इस तरह उनकी संपत्ति में 35 लाख 55 हजार 290 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ये
बीजेपी प्रत्याशी के पास है पिस्टल
जमा किए गए शपथ पत्र में ननकीराम कंवर ने अपने पास 0.32 की लाइसेंसी पिस्टल होना बताया है. वहीं फूलसिंह राठिया के पास इस तरह का कोई हथियार नहीं है. दोनों ही प्रत्याशियों के अपराधिक रिकार्ड का आंकड़ा निरंक बताया गया है. ननकीराम कंवर द्वारा प्रस्तुत शपथपत्र में अपने स्वयं के पास पांच तोला सोना, पत्नी के पास 30 तोला सोना और एक हजार ग्राम चांदी होना बताया गया है. वहीं फूलसिंह राठिया के स्वयं के पास 50 ग्राम सोना व पत्नी के पास 100 ग्राम सोना और एक हजार ग्राम चांदी है. जेवर के मामले में भी ननकी की संपत्ति फूलसिंह से अधिक है.
फूलसिंह बोलेरो और बस के मालिक हैं. उनकी पत्नी के नाम कोई वाहन नहीं है. वहीं ननकीराम कंवर के पास महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी की जीप और डिलक्स मार्शल वाहन है. उनकी पत्नी के नाम एक ट्रैक्टर हैं. वहीं दोनों ही प्रत्याशियों के आय का मूल साधन कृषि है.