Bastar: बस्तर में 2 जून को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संभागीय सम्मेलन, CM बघेल समेत जुटेंगे ये नेता
Chhattisgarh Election 2023 Date: विधानसभा चुनाव केलिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने बस्तर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 2 जून को कांग्रेस संभागीय सम्मेलन का आयोजन होगा.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में चुनावी तैयारी शुरू करने जा रही है. इसके लिए आगामी 2 जून को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बस्तर संभाग सम्मेलन रखा है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव, प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलका, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ और छत्तीसगढ़ के सभी कैबिनेट मंत्री के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संभाग के 12 विधायक और सातों जिलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले बस्तत में कांग्रेस का यह सबसे बड़ा सम्मेलन है जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. जगदलपुर शहर के धरमपुरा में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अब चुनाव में उतरने के लिए सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदार सौंपी जाएगी. बताया जा रहा है कि बस्तर से ही संभागीय सम्मेलन की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग में भी सम्मेलन रखा जाएगा.
चुनाव की तैयारी को लेकर हो रही बैठक
कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन 26 मई को होना था लेकिन दिल्ली में हाईकमान की बैठक होने के चलते आगामी 2 जून को बस्तर में संभागीय सम्मेलन रखा गया है. इसमें खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रीगण और राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता बस्तर पहुंच रहे है. सम्मेलन को देखते हुए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
राजीव शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में आगामी चुनाव को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं विधानसभा चुनाव में भी बस्तर संभाग के पूरे 12 के 12 सीटों में जीत का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में सभी पार्टी के पदाधिकारियों को रिचार्ज करने के साथ ही सम्मेलन के बाद डोर टू डोर अभियान शुरू करने की भी रणनीति तैयार की जाएगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है. ये पहली बार है जब इस सम्मेलन में एक साथ सभी कैबिनेट मंत्री पूरे 12 विधायक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद इसके अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के साथ ही तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.