Chhattisgarh Elections 2023: सूरजपुर में हार-जीत पर लग रहे दांव, 3 दिसंबर को 42 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
Chhattisgarh Elections 2023 News: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. मतगणना को लेकर सभी जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम तैयार हैं और वहां सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.
Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur) जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 3 दिसंबर को 42 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. यहां मतगणना (Vote Counting) सुबह 8 बजे से शुरू होगी. तीनों सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर है. यही कारण है कि इस बार राजनीति के चाणक्य भी सही-सही समीकरण नहीं बता पा रहे हैं और चुप्पी साध मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सूरजपुर (Surajpur) जिले की प्रेमनगर (Premnagar) से बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों और निर्दलीयों को मिलाकर कुल 12 उम्मीदवार, 5 भटगांव से सर्वाधिक 17 और प्रतापपुर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे.
यहां 17 नवंबर को मतदान हुआ था. तीनों विधानसभा के कुल 80.5 फीसदी मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को आईटीआई पर्टी स्थित स्ट्रांग रूम में सशस्त्र बलों और सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में सील किया गया. इधर दूसरी ओर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अभ्यर्थियों के साथ मतदान के बाद से ही स्ट्रॉन्ग रूम परिसर के बाहर टेंट पंडाल लगाकर पहरेदारी करते रहे हैं. अब जैसे-जैसे मतगणना की तिथि पास आ रही है जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं.
बहरहाल चुनाव के नतीजों का आंकलन और एग्जिट पोल के आधार पर बाजी और दांव भी खूब लगने लगे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ-साथ संभाग के अन्य कद्दावर नेताओं पर भी दांव लगाने का दौर मतदान के बाद से ही शुरू है और अब जैसे- जैसे समय पास आ रहा है जिला मुख्यालय के हर सार्वजनिक स्थान पर फिर एक बार राजनीतिक पंडितों की गणित और हार-जीत की बाजियां तेज हो गई हैं.
मतदान के बाद कोई भगवान की शरण में तो कोई आराम फरमा रहा
उधर, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव की भागमभाग के बाद गृह क्षेत्र में आराम फरमा रहे हैं. वहीं कई उम्मीदवार भगवान की शरण में भी पहुंचे हैं. कोई बनारस तो कोई अमरकंटक गया है. वहीं, कुछ उज्जैन और अन्य धार्मिक स्थल का दौरा करने गए. जबकि कुछ प्रत्याशी परिवार के साथ समय व्यतीत कर चुनाव की थकान उतारने में लगे हैं. उधर, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और प्रत्याशी मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया.