Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी क्षेत्र में निर्वाचन का पूरा काम महिलाओं के हाथ में सौंपा गया है. जहां मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक काम महिलाएं ही नजर आएंगी. इसके साथ ड्यूटी में तैनात सुरक्षाबल भी महिलाएं ही रहेंगी. दरअसल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार  एक नया इतिहास रचने जा रहा है


यहां की दो विधानसभा महिलाओं के जिम्मे होगी. यहां टॉप से लेकर यूनिट तक निर्वाचन का कार्य महिलाओं को सौंपा जाएगा. यह विधानसभा रायपुर उत्तर और पश्चिम है. उत्तर विधानसभा में 18 सेक्टर हैं. इसमें सेक्टर एक में महिला अधिकारी होंगी. वहीं कुल 265 मतदान केन्द्र 1 हजार 60 महिला अधिकारियों के हवाले होगा. 265 बूथ में पीठासीन अधिकारी, मतदान क्रमांक एक,दो, तीन में सभी जगहों पर महिला अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. यानी यहां 265 पीठासीन अधिकारी और 795 मतदान अधिकारी रहेंगे.


इन सीटों में महिला पुलिस बल भी तैनात
सबसे खास बात यह है कि इस विधानसभा के मुख्य ऑब्जर्वर एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं. साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला हैं. इतना ही  नहीं यहां अधिक से अधिक महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की जा रही है. यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी. वहीं पश्चिम विधानसभा को भी पूरी तरह से महिला अधिकारियों के जिम्मे सौंपने की तैयारी की जा रही हैं. 


महिलाओं को मिलेगी पूरी सुविधा
यहां 15 सेक्टर और 201 मतदान केन्द्र हैं. यहां भी एक सेक्टर महिला में अधिकारी होंगी. साथ ही बूथों में 804 महिला अधिकारी होंगी, जिनमें 201 पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी होंगी. रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि जिले के इस बार दो विधानसभाओं उत्तर और पश्चिम में निर्वाचन कार्य में पूरी तरह से महिलाओं की तैनाती की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है. यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र के साथ जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो.


गौरतलब है कि 26 और 27 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ. जहां मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन कार्य में शामिल महिला कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं इस बार चुनाव में जिले के सातों विधानसभा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाएं जा रहें हैं. धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 10, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 10, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 265, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 201, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 10, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 10, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.


Chhattisgarh Election 2023: आज नक्सलगढ़ में आ रहे हैं राहुल गांधी, करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, इन सीटों पर है नजर