Chhattisgarh Election 2023: चुनाव से पहले फ्लाइंग स्क्वॉड और सर्वेलियंस टीम की बड़ी कार्रवाई, आर्टिफिशल ज्वेलरी समेत लाखों की नगदी की जब्त
Chhattisgarh Elections: लुंड्रा ब्लॉक के ग्राम सकालो में एसएसटी टीम ने एक वाहन में मखमल के कम्बल पाए, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर टीम को किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में आचार संहिता प्रभावशील है. सरगुजा जिले में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से आदर्श आचार संहिता के नियमावली का पालन कराया जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए यहां फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और सर्वेलियंस टीम लगातार लोगों और वाहनों के आवागमन की सघन जांच कर रही हैं.
इसी जांच के दौरान लुंड्रा ब्लॉक के ग्राम सकालो में एसएसटी टीम ने एक वाहन में मखमल के कम्बल पाए, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर टीम को किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ. ड्राइवर ने भी जो बिल पेश किया, उसमें आशु रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट लिखा मिला, जबकि ये कम्बल दीपक रोड लाइन्स से ट्रांसपोर्ट किए जा रहे थे. इसके बाद संदेह के आधार पर वाहन को रोका गया. दस्तावेज ना मिलने पर पंचनामा तैयार कर टीम द्वारा कंबल जब्ती की कार्रवाई की गई.
साढ़े छह लाख रुपये की आर्टिफिशल ज्वेलरी जब्त
इसी प्रकार फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने लुंड्रा में वाहन जांच के दौरान रविवार को लगभग साढ़े छह लाख रुपये की कीमत की 1575 नग आर्टिफिशल ज्वेलरी को जब्त किया. दरअसल इस आर्टिफिशल ज्वेलरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था. वहीं फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने बतौली में बिलासपुर चेक पोस्ट में वाहन जांच के दौरान 12 लीटर महुआ शराब जब्त की. उसके बाद बतौली थाने के सुपुर्द कर दी.
पिकअप से एक लाख 82 हजार किए जब्त
इससे पहले शनिवार को बिलासपुर चौक चेक पोस्ट पर जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप में एक लाख 82 हजार 400 रुपये की नगद धनराशि परिवहन करते पाए जाने पर स्क्वॉड दल द्वारा कार्रवाई करते हुए राशि को जब्त कर जब्तीनामा बनाया गया. फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा पूछताछ के दौरान पिकअप में सवार संदिग्ध व्यक्ति ने ड्राइवर के साथ अम्बिकापुर जाने की बात कही.
जांच के दौरान उक्त व्यक्तियों सहित पिकअप में बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि बरामद की गई. फ्लाइंग स्क्वॉड दल ने जब्त किए गए नोट को सील बंद लिफाफा में रखा और पंचनामा तैयार किया.