Chhattisgarh News: जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी, रोड शो में होगी फूलों की बारिश
Chhattisgarh Assembly Elections: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आगामी विधानसभा को लेकर 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो रायपुर में एक बड़ा रोड शो भी करेंगे.
Raipur News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 10 से 12 सितंबर तक जेपी नड्डा आरएसएस (RSS) के समन्वय समिति की बैठक में भी शामिल होंगे. इस दौरे के साथ जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए रायपुर में एक बड़ा रोड शो भी करेंगे.
9 सितंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है, इस लिए बीजेपी ने साल भर पहले ही सक्रियता बढ़ा दी है. अगस्त में बीजेपी ने नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है. इसके बाद लगातार बड़े स्तर का प्रदर्शन किया जा रहा है. अब 9 सितंबर को बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है.रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जेपी नड्डा की सभा है. इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट से बाइक रैली की अगुवाई में जेपी नड्डा तेलीबांधा पहुंचेंगे. इसके बाद बीजेपी के जिला कार्यालय तक रोड शो करेंगे. इसमें सड़क दोनों छोर में बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैनात रहेंगे.
छत्तीसगढ़ी परंपरा में होगा जेपी नड्डा का स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा 9 सितंबर की सुबह 11बजे स्वामी विवेकानंद रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.इसके बाद एयरपोर्ट पर ही भी हजारों कार्यर्कता जेपी नड्डा का परंपरागत अंदाज में भी स्वागत करेंगे. फिर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली से जेपी नड्डा के काफिले की अगुवाई करेंगे. यहां से पं. दीदयाल उपाध्याय चौक तेलीबांधा पहुंचेंगे.
जेपी नड्डा लेंगे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
वहीं आगे के प्रोग्राम को लेकर अरुण साव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक तेलीबांधा से काफिला भव्य रोड शो के रूप में आगे बढ़ेगा, जहां रास्तेभर बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. रोड शो के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद से स्वागत किया जाएगा और एकात्म परिसर में रोड शो सम्पन्न होगा. इसके बाद जेपी नड्डा एकात्म परिसर से साइंस कॉलेज मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए रवाना होंगे, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय जाएंगे. जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों की बैठक लेंगे.
Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम