Chhattisgarh Election: 93 साल के बुजुर्ग करेंगे पहली बार मतदान, आज तक नहीं जुड़ पाया था वोटर लिस्ट में नाम
Chhattisgarh Elections: कांकेर जिले के अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा में रहने वाले 93 साल के शेरसिंह पहली बार मतदान करेंगे. दरअसल अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया था.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. 93 साल की उम्र में वह पहली बार आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने कभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया. दरअसल, छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर प्रशासन की तैयारी भी अंतिम चरण में है. पूरे छत्तीसगढ़ सहित कांकेर जिले में भी मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ना और मृत मतदाताओं का नाम हटाने सहित नाम ट्रांसफर की प्रक्रिया की जा रही है.
इसी कड़ी में कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा में एक 93 साल के बुजुर्ग मतदाता का नाम जोड़ा गया है, जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. अन्तागढ़ विधानसभा के अंतर्गत भैसाकान्हार (क) गांव के रहने वाले बुजर्ग व्यक्ति शेर सिंह हिड़को का नाम बीएलओ ने पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा है.शेर सिंह न सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं. उनके बेटे रामसाय हिड़को ने बताया कि इस साल पिता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. पिता 93 साल के हैं, लेकिन आज तक वोट डालने नहीं जा पाए, क्योंकि उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया था. वे घर से दूर खेत की लाड़ी ( झोपड़ी) तरफ अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे. आज तक मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ने के लिए उन तक कोई पहुंच ही नहीं पाया. वहीं बीएलओ राजेश कोसमा ने बताया कि कलेक्टर द्वारा पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके तहत भैसाकन्हार गांव में सर्वे का काम किया जा रहा था. तब 93 साल के बुजुर्ग शेर सिंह हिड़को मिले और फिर उनका नाम अब मतदाता सूची में जोड़ा गया.
गांव में 90 प्लस के तीन मतदाता
इससे पहले भी सर्वे किया गया था, लेकिन उस दौरान बुजुर्ग मतदाता का नाम जुड़ जाने की जानकारी बस मिली थी. इस बार सर्वे के दौरान उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़ जाने की जानकारी ली तो उनका नाम नहीं जुड़ा था. अब उनका नाम जोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसी गांव में 90 प्लस के तीन मतदाता है. अब तक नाम नहीं जुड़ने को लेकर बीएलओ राजेश कोसमा ने बताया कि बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत की लाड़ी के तरफ निवासरत थे. पत्नी के मौत के बाद वापस गांव के घर में अपने बेटे के पास रहने लगे हैं. खेत लाड़ी में रहने के चलते उनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था. बीएलओ द्वारा उन्हें मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.
93 साल के शेर सिंह पलली बार करेंगे मतदान
इसके बाद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेर सिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया. साथ ही उन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अब उन्होंने मतदान करने की बात कही है. पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में 93 साल के शेर सिंह मतदान करेंगे. गौरतलब है कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कांकेर की तीनों विधानसभाओं से लगभग 74 हजार 745 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 32 हजार 299 आवेदन, नाम विलोपित करवाने के लिए 24 हजार 129 आवेदन और संशोधन के लिए 18 हजार 317 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं पहली बार हुआ है कि अंदरुनी गांव में रहने वाले कई मतदाताओं का नाम पहली बार सूची में शामिल किया गया, जिसमें 80 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हैं.