Chhattisgarh  Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh) होने हैं. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए  सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अब राष्ट्रीय स्तर के नेता भी आने लगे हैं.


बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) राज्य ने विधानसभा चुनाव को लेकर संभागीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. ओम माथुर ने दुर्ग में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित पृथ्वी पैलेस में शहर विधानसभा के शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, सहसंयोजक, मंडल पदाधिकारी और दुर्ग बीजेपी के  प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली.


ओम माथुर ने क्या कहा
बैठक की शुरुआत में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान किया. साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं का बीजेपी प्रवेश कराया गया. इस दौरान बीजेपी में नव प्रवेशित महिलाओं ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक के दौरान ओम माथुर ने कहा "बड़ा पदाधिकारी या बड़ा नेता होने का घमंड नहीं करना है क्योंकि राजनीति का ये अटल सत्य है कि हर बड़े नेता के पद के सामने पूर्व शब्द जुड़ना तय है."


बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले...
उन्होंने कहा कि पूर्व हो जाने के बाद क्या स्थिति होती है वो सबको मालूम है. आज नहीं तो कल सबको पूर्व होना ही है. इसलिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा सहज और सरल व्यवहार करना चाहिए. पद का घमंड कार्यकर्ताओं को नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि कार्यकर्ता बीजेपी की आत्मा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम बूथ जीतते हैं, तो हम चुनाव निश्चित तौर जीत जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जब तक बीजेपी की जीत न हो जाए तब तक चैन से नहीं बैठना है.


कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का मंत्र
ओम प्रकाश माथुर ने शक्ति केंद्र स्तर के पदाधिकारियों से बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की. साथ ही दुर्ग संभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा "देश का नेतृत्व विश्व के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. पीएम राष्ट्रवादी नीति और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपने दृढ़ जज्बे के साथ लगातार प्रयासरत हैं. इसमें हम सबको भी अपना योगदान देना है. इसके लिए हमें छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार वापसी करानी है". 


उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से सीएम भूपेश बघेल की सरकार बैठी है, तब से यहां हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को सुशिक्षित, विकसित, समृद्ध राज्य बनाने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करना है.


Chhattisgarh IAS officers Transferred: छत्तीसगढ़ में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 26 IAS अधिकारियों का तबादला, आयुक्त पद से हटाई गईं नम्रता गांधी