Chhattisgarh Elections 2023: क्या कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की परफॉर्मेंस है खराब? सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के विधायकों के परफॉर्मेस को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार है कि 2-4 विधायकों की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आने के बाद अब कांग्रेस (Congress) के विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. राजनीति गलियारों में कई विधायक और मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब होने की चर्चा चल रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार है कि कुछ विधायकों की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है, लेकिन सीएम ने ये भी कहा है कि अधिकांश विधायकों की परफॉर्मेंस अच्छी है.
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर (Raipur) हेलीपेड में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विधायकों और मंत्रियों की परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा "हमारे 71 विधायक हैं. उसमें हो सकता है दो -चार लोगों की स्थिति खराब हो, लेकिन सब की स्थिति तो खराब नहीं है." इसके अलावा चेहरे के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो अपने दम पर जितने वाले हैं. इसमें रामपुकर सिंह, प्रेमसाय सिंह टेकाम, टी एस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल और कवासी लखमा जैसे बहुत सारे लोग हैं.
सीएम बघेल ने क्या कहा
सीएम ने कहा कि ये सभी लोग अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीत जीत के आए हैं. मैंने दो-चार नाम लिए, लेकिन बहुत सारे ऐसे नाम हैं, जो अपने दम पर जीतते हैं. वहीं जो पार्टी सिंबल पर पहली बार जीते हैं, उनके लिए भी ये नहीं कह सकते कि वो विपरीत परिस्थितियों में जीते हैं. इसके साथ साथ उन्होंने सरकार रिपीट करने का दावा करते हुए कहा कि हमारे अधिकांश विधायकों और मंत्रियों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. तभी सरकार रिपीट होगी. यदि परफॉर्मेंस खराब है, तो सरकार कैसे बनेगी. विधायक जीतेंगे तभी सरकार बनेगी.
बीजेपी को लिया आड़े हाथों
सीएम ने कहा कि हमारे अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है. युवा चेहरों को लेकर सीएम ने कहा कि हम हमेशा युवाओं को आगे लेकर आए हैं. विधानसभा में देखिए नवजवान लोग आए हैं. नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव में भी युवाओं को मौका दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए सीएम बघेल ने कहा कि वो (BJP)लोग समझ गए हैं कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर लें वो उल्टा ही पड़ेगा. इसलिए अब उन्होंने विधायकों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. बता दें छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं. इसमें से 71 विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं.