Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले कांग्रेस (Congress) शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी राज्य सरकार के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. कहने को ये सरकार कार्यक्रम है, लेकिन इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak baij) ने कार्यक्रम में 3 से 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया है.
दरअसल, राहुल गांधी शनिवार दोपहर 1:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता स्वागत करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी सीधे सभा स्थल के लिए रवाना होंगे, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी के साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बाइक रैली निकालेंगे. दोपहर 2 बजे राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंच जाएंगे. यहां पर वो 2 बजे से 4 बजे तक सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मंच के पीछे कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जोकि 1 घंटा 40 मिनट चलेगी, यानी 5:40 बजे तक मीटिंग होगी. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो सकता है.
कवासी लखमा का दावा- राहुल गांधी 2024 में पीएम बनेंगे
वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा राहुल गांधी की सभा में ढाई लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटने वाली है. कोंटा से लेकर सरगुजा तक हर जगह से लोग आ रहे हैं. लखमा ने ये भी कहा राहुल गांधी 2024 में भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के आने से कांग्रेस 80 से ज्यादा सीट जीतने वाली है." वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर भी लखमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रम के समय अमित शाह को छत्तीसगढ़ नहीं आना चाहिए था.
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकने आ रहे राहुल गांधी
राजीव युवा मितान सम्मेलन में 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में बस्तर और सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को गेस्ट द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. बता दें कि शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है. इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को शनिवार को एक साथ राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. राहुल गांधी की ये पहली चुनावी सभा है. इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आए थे. अब विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया निरीक्षण
इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्य मंच के सामने चार बड़े डोम लगाए गए हैं. मंच के अगल बगल बड़े नेताओं और अधिकारियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. 10 एकड़ से अधिक जमीन में आम नागरिकों के बैठक व्यवस्था की गई है. दूर-दूर तक लाल कुर्सियों का अंबार लगा हुआ है. वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी लगातार सभा स्थल पहुंच रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद शुक्रवार रात सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. गौरतलब है कि राहुल गांधी की सभा में लाखों की भीड़ जुटाने का कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है.
इसका अंदाजा के गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था से लगाया जा सकता है. क्योंकि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवाओं को रायपुर में जुटाया जा रहा है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने मेला स्थल में चारों तरफ 13 पार्किंग स्थल बनाए हैं. इसमें 6 हजार 400 गाड़ियां के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इनमें से 2100 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई है. इसके अलावा बाकी सभी गाडियां कार और जीप होंगी.